एलन मस्क जीवनी (जीवन परिचय ),एलन मस्क बच्चे ,पत्नी ,कमाई,शिक्षा (Elon Musk net worth biography ,jivani ,companies ,wife ,children ,age ,education ,family )
एलन मस्क उस इंसान का नाम है ,जिसने अपने सोच से पूरी दुनिया को बदल रहा है ,आज हम एलन मस्क की जीवनी (जीवन परिचय )(Elon Musk biogarphy jivani in hindi )के बारे मे जानेगें । उन्होंने अपने सोच से डीजल ,पेट्रोल की गाड़ियों को बदलर एलेक्ट्रिक गाड़ियों मे शिफ्ट कर दिया ।
8 जनवरी 2021 को एलन मस्क ने फोर्ब्स की लिस्ट मे अपना जगह बनाकर दुनिया केसबसे अमीर आदमी बन गए । एलोन मस्क पृथ्वी के अलावा मंगल ग्रह जीवन बसाना चाहते है,एलन मस्क को 21st सेन्चरी के सबसे क्रांतिकारी इंसान माने जाते है ।
एलन मस्क जीवनी (Elon Musk biography ,jivani )
एलन मस्क का जन्म 28 जून 1971 मे प्रिटोरिया,साउथ अफ्रीका मे हुया ,एलन मस्क दक्षिण अफ्रीकी-कनाडाई-अमेरिकी बिजनेसमैन है ,वह SpaceX के संस्थापक ,सीईओ और चीफ इंजीनियर है और Tesla के शुरुवाती निवेशक और प्रोडक्ट आर्किटेक्ट है ,और वह The Boring Company के संस्थापक और Neuralink ,OpenAI के सह-संस्थापक है ।
पूरा नाम(full name) | Elon Reeve Musk |
उप नाम (nick name) | Iron man |
जन्म दिन (Birthdate ) | 28 जून 1971 |
जन्म स्थान (birthplace) | प्रिटोरिया,साउथ अफ्रीका |
उम्र (age ) | 50 years(2021) |
राष्ट्रीयता (nationality ) | अफ्रीकी ,कनाडियन ,अमेरिकन |
(शिक्षा) education | Bachelore of science in economies(University of Pennsylvania) Bachelore of science in physics(University of Pennsylvania) PHD in energy physics ) (Standford university) |
व्यवसाय | उद्यमी, इंजीनियर, आविष्कारक, और निवेशक |
(कमाई )networth | USD $184 BIllion |
एलन मस्क बचपन और परिवार (Elon Musk childhood and family )
10-12 घंटे एलन मस्क बचपन मे किताबे पढ़कर बीतता था ,एलन अपने 10 साल के उम्र मे इतने किताब पढ़ लिए थे ,की उतना कोई ग्रेजुएशन करने वाले भी नहीं पढ़ पाते है ।
वह बचपन से ही कंप्युटर और टेक्नॉलजी मे काफी रुचि रखते थे ,उसने कंप्युटर कोडिंग कितबे पढ़कर सिखा ,और 12 साल के उम्र मे Blaster नामक गेम बना दिया । और उसे 500$ मे किसी अनलाइन कंपनी को बेच दिया ।
बचपन मे एक बार उसके दोस्तों ने लड़ाई मे सीढ़ियों पर से धकेल दिया था ।
एलन मस्क का परिवार
माता(mother)आहार विशेषग्य | मई मस्क |
पिता (father) इलेक्ट्रिक इंजीनियर और पायलेट | एरोल मस्क |
भाई brother | किंबल मस्क |
बहन sister | तोस्का मस्क |
1980 मे एलन की माता पिता की तलाक हो गया । एलन अपने पिता के साथ रहते थे ।
एलन मस्क की शिक्षा और करिअर (education)
एलन ने अपनी पढ़ाई Bachelore of science in economies,physics(University of Pennsylvania) से पूरा किया , ग्रेजुएशन के बाद पीएचडी के लिए Standford university मे दाखिला लिया और अपनी पीएचडी energy physics से पूरा किया ।
Career
Elon Musk कई successful business की शुरुआत की और आज दुनिया को बदल रहे है । जैसे -टेसला ,स्पेस x ,सोलर सिटी और अन्य……..
उसने 10 साल की उम्र मे कंप्युटर गेम बनाया और अपनी सफलता की शुरुआत की । आज हम उनके सारे बिजनसो के बारे मे जानेगें ।
एलन मस्क के बच्चे और पत्नियाँ
एलन मस्क की पहली पत्नी का नाम Justine Wilson था , दोनों ने 2000 मे शादी किया था और 2008 मे उन दोनों का तलाक हो गया । एलन की दूसरी पत्नी का नाम Talulah Riley जिसके साथ 2010 मे शादी हुया,और 2012 मे तलाक हो गया । फिर एलन ने Talulah Riley के साथ एकबार फिर से दुबारा 2013 मे कर लिया । एलन अपने गर्ल फ्रेंड के साथ है।
बच्चे (children )
एलन के 7 बच्चे थे ,जिसमे एक बच्चा का died हो गया ।
kai, saxon,damain,xavier,griffin,nevada alexander, ‘X Æ A-12’ musk
Zip2 की शुरुआत
1995 मे अपने भाई किम्बल के साथ Zip2 की शुरुआत किया ,शुरू मे वह अपने पिता के पैसे से शुरू किया था और जल्द ही उसे फंड मिल गया ।कंपनी बड़ा होता चला गया । कुछ दिनों के बाद कंपनी के board member ने एलन को सीईओ के पद से हटा दिया ।
Zip2 को tech Bubble के वजह से Compaq को $307 मिल्यन मे बेचाना पड़ा ,उसे $22 million मिला अपने 7% stake के लिए ।
X.com की शुरुआत
एलन ने अपने $22 मिल्यन को अपने अगले कंपनी मे निवेश करके ,तुरंत X.com की शुरुआत किया । X.com एक अनलाइन ट्रैन्ज़िशन बैंकिंग था ,जो दुनिया मे अपने आप मे पहली कंपनी था ।
बाद मे X.com को Confinity नामक कंपनी के साथ मिलकर Paypal बना जो दुनिया के सबसे बड़ा पेमेंट gateway है । एलन अपने शेयर $165 million लेकर बाहर निकले ।
SpaceX की शुरुआत की कहानी
paypal से बाहर निकालने के बाद उसने सोचा की क्यों न मंगल ग्रह पर जीवन होना चाहिए ,उसने सोचा की मैं मगल ग्रह पर पेड़ उगाऊँगा और मानव को बसाऊँगा ।
वह रूस गए और उसने कहा की मुझे ऐसा रॉकेट चाहिए जो मंगल ग्रह तक जा सके । रूस aerospace agency वालों ने बोल की आपको ऐसे रॉकेट के लिए $8 million लगेंगे ,एलन बोला की यह तो बहुत ज्यादा है । और वापस आ गए ।
एलन सोच की मैं खुद reusable rocket बनाऊँगा उसने किताबे पढ़कर रॉकेट साइंस सिख लिया और तब spacex की शुरुआत हुया ।
शुरुवात के बाद उसने लगातार 3 रॉकेट फैल हुया और कंपनी डूबने के कगार पर आ गया ,फिर भी एलन ने चौथे लॉन्च की घोषणा कर दिया ,उसने अपने घर बेचकर रेंट पर शिफ्ट हो गए ।
उसके बाद चौथा लॉन्च सक्सेस्फल रहा ,और नासा से बहुत बड़ा कान्ट्रैक्ट भी मिल गया । spacex दुनिया के फर्स्ट प्राइवेट फंड कंपनी बना ।
टेसला की शुरू होने की कहानी
spacex के सफलता के बाद एलन मस्क ने टेसला इलेक्ट्रिक कार कंपनी मे पहला निवेशक बने और कुछ दिनों के बाद एलन उस कंपनी के सीईओ बन गए ।
उसने पूरे दुनिया मे इलेक्ट्रिक vehicle और सेल्फ ड्राइविंग कार का विज़न के साथ टेसला कार को डिजाइन करने लगा ।
डिजाइन के बाद जब पहला कार बना तो वह actual प्राइस से दुगना प्राइस पर बना ,धीरे धीरे उसे कस्टमाइज़ करके उसका प्राइस actual प्राइस पर आ गया ।
आज टेसला दुनिया के सबसे ज्यादा वैल्यूऐशन वाला कंपनी बन गया है ।
सोलर सिटी और टेसला energy
एलन मस्क ने अपने cousin के कंपनी solar city मे निवेश करके ,सोलर सिटी को USA के 2 nd largest सोलर कंपनी बना दिया । 016 मे टेसल ने सोलर सिटी को $2 billion खरीद लिया और उसका नाम पड़ा tesla energy
एलन मस्क सभी कंपनीयां

zip2 | |
x.com | |
spaceX | |
Tesla | |
Solar city | |
Neralink | |
Hyperloop one | |
The Boring company |
Elon Musk book
यह किताब एलोन मस्क के biography पर आधारित है ।
आप इस किताब मे जानेगे ,की
- Elon Musk की बचपन के बारे मे ।
- इन्होंने दुनिया के सबसे वैल्यूबल कंपनी tesla को कैसे बनाया ।
- zip 2,paypal के बारे मे
- इन्होंने अपनी सोच से लोगों को मंगल पर कैसे मानव को पहुचाएगा ।
- spacex ,the borking company , nuaralink के बारे मे इन्होंने इस आइडीअ को कैसे सोचा
- 10 hour startegy के बारे मे ।

Elon Musk famous quotes
When something is important enough, you do it even if the odds are not in your favor.
If you get up in the morning and think the future is going to be better, it is a bright day. Otherwise, it’s not.
If something’s important enough, you should try. Even if – the probable outcome is failure.
Failure is an option here. If things are not failing, you are not innovating enough.
FAQ for Elon Musk
Ans:-एलन मस्क उद्यमी, इंजीनियर, आविष्कारक, और निवेशक है ।
Ans:- 50 years(2021)
Ans:-2 वाइफ (div.) और एक पार्टनर
Ans:- Justine Wilson (div.), Talulah Riley (div.)
Ans:-Grimes (musician)
Ans:-USD $400Million
Ans:-7
Ans:- USD $184 BIllion
अन्य पढ़े :-