व्हाइट फंगस क्या है। :- हमारा देश भारत covid -19 से लड़ रहा है ,अभी covid -19 पू री तरह से खत्म भी नहीं हुया है ,इसी बीच मे ब्लैक फंगस नामक बीमारी जो एक फंगस से होता है ।
यह हमारे कई राज्यों मे पाया गया है । ब्लैक फंगस को WHO ने महामारी घोषित कर दिया गया है । ब्लैक फंगस तो था ही अचानक एक नई बीमारी व्हाइट फंगस को पाया गया ।
व्हाइट फंगस क्या है
इसे विशेषज्ञों ने ब्लैक फंगस से ज्यादा खतरनाक बताया है ।व्हाइट फंगस फंगस के ही एक ग्रुप है ।
ये शरीर के किसी भी अंग मे हो सकता है । इसे बिहार के राजधानी पटना के 4 cases मे पाया गया है ।
साथ ही इसे उत्तर प्रदेश मे भी देखा गया है ।
व्हाइट फंगस के लक्षण ।
इसका लक्षण भी covid -19 या ब्लैक फंगस जैसा ही है इसलिए इसे पता लगाना मुश्किल है ।
- सोचने विचारने मे कमी
- चेस्ट और जॉइंट्स मे दर्द
- बोलने मे दिक्कत
- साँस लेने मे दिक्कत
- बुखार लगाना
- सिर दर्द देना
व्हाइट फंगस कैसे होता है ।
- व्हाइट फंगस एक फंगस से होने वाला बीमारी है ।
- ये हमारे शरीर मे साँस के साथ खून के साथ इंटर कर जाता है ।
- दूषित पानी ,नाक मुंह मे लगे उपकरण फंगल युक्त हो तो ये हो सकता है ।
- शरीर के कट्टे हुए भाग से भी परवेश कर सकता है ।
और ये भी पढ़े :-battleground mobile India (pubg mobile India ) की पूरी जानकारी
व्हाइट फंगस किसे हो सकता है ।
व्हाइट फंगस कम इम्यूनिटी वाले रोगी मे ज्यादा हो सकता है ।
- diabeties patient
- कोरोना पैशन्ट
- हाल ही मे कोई बड़ा इलाज हुया हो
- HIV पैशन्ट
- महिलाओं में ल्यूकोरिया के रूप में
व्हाइट फंगस किस अंग को सकर्मित करता है ।
यह व्हाइट फंगस शरीर के किसी भी पार्ट मे हो सकता है ।
- स्किन ,नेल्स ,stomach
- प्राइवेट पार्ट
- माउथ ,brain ,लंग्स
व्हाइट फंगस को कैसे चेक किया जाता है ।
यह covid -19 के लक्षण से मिलते जुलते है । इसे पता लगाना तोड़ा मुस्किल है ।
- इसे high resolution computed tomography (HRCT) से पता लगाया जा सकता है ।
व्हाइट फंगस कैसे बचे एवं उपचार ।
हमे protecting clothes जैसे :-gloves ,musk ,stay safe
उपचार :-antifungal medicine द्वारा ।
आपको symptons दिखे तो तुरंत डॉक्टर से सलाह ले ।