अगर आप शेयर मार्केट से पैसे कमाना चाहते है ,तो शेयर मार्केट टिप्स इन हिन्दी जानना बहुत ही जरूरी है ।
अगर आप नए है ,और शेयर मार्केट से पैसे कमाना चाहते है ,तो शेयर मार्केट टिप्स इन हिन्दी फॉर बेगीननर्स के बारे मे जान लेना चाहिए ।
8 शेयर मार्केट टिप्स इन हिन्दी ।
आज कल लोग शेयर मार्केट से ढेर सारे पैसे कामना चाहते है ,और मैं ये नहीं कहता, की नहीं कमाया जा सकता है ,आप कमा सकते है ।
परंतु शेयर मार्केट मे पैसे निवेश करने से पहले शेयर बाजार के बारे मे जानना जरूरी है ।
आज हम 8 शेयर मार्केट टिप्स इन हिन्दी के बारे मे जानेगे,तो चलिए शुरू करते है।
1. पहले शेयर मार्केट के बारे मे जाने ।
- शेयर बाजार क्या है । :-यह एक प्रकार के बाजार जहाँ आप किसी कंपनी का शेयर खरीद या बेच सकते है ।
- शेयर क्या है :-शेयर का मतलब है किसी कंपनी मे हिस्सेदारी ।
- पैसे कैसे कमाये :-आप किसी कंपनी का शेयर को काम दामों मे खरीद के महगे दामों पर बेचने से ।
- nse और bse क्या है :-नैशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ये बाजार है । जहाँ खरीदते और बेचते है ।
2.पहले सीखे तब कमाये ।
आप इसे कई प्रकार से सिख सखाते है । आप इसे सीखने के लिए कुछ youtubers ,न्यूज पेपर और magzines को पढ़ या फॉलो कर सकते हो।
youtubers :-pranjal kamra ,convey by finnovation और asset yogi
शेयर मार्केट न्यूज एप :-moneycontrol ,investing. com
newspaper :-times of india ,cnn business ,CNBC
ये सब आपको global ,finance,economy,technology न्यूज के बारे मेबताएगा।
जिसे जानकार आप अच्छे स्टॉक pick कर सकते है ।
3. Risk को समझे ।
आपको पहले अपना risk को समझना होगा ,यह एक मार्केट है । अगर मार्केट से ढेर सारे पैसे कमा सकते है ,तो गवां भी सकते है ।
अगर आप अपने protfolio के कुछ हिस्सा गवां भी दे ,तो आपके और आपके फॅमिली पर कोई बाधा ना हो ।
आप को जानना चाहिए की आप कितना रिस्क ले सकते है ।
4. सही trading प्लेटफॉर्म का चुनाव ।
किसी कंपनी का शेयर खरीदने से पहले आपको demat account की जरूरत होगी ।
आप इसका चुनाव अच्छे से करे ,नहीं तो आप अपने income का बड़ा हिस्सा brokrage के रूप मे देना पड़ सकता है ।
हमने इस बारे मे एक पोस्ट लिखा है ,best stock trading app in india आप इसे पढ़ सकते है ।
5. रिसर्च करे तब निवेश करे ।
आप किसी कंपनी मे ऐसे ही बिना रेसर्च किया हुए इन्वेस्ट कर के आप पैसे नहीं काम सकते ,और आप उल्टा गवां देंगे ।
आप जिस कंपनी मे पैसे डालने जा रहे है ,उसके बारे मे अच्छी तरह रिसर्च कर ले । उस कंपनी ने पिछले सालों से कैसा पेरफॉर्मे किया है ।
और आगे कैसा करेगा । उस कंपनी का balance शीट ,फाइनैन्शल शीट प्रॉफ़िट ये सब देखने के बाद उस कंपनी को खरीदे ।
6. सही स्टॉक का चुनाव करे ।
स्टॉक खरीदने से पहले यह देखे । तब स्टॉक पिक करे ।
- अभी उस शेयर का कीमत क्या है ।
- पिछले सालों से इसका सबसे ज्यादा कीमत कितना हुया ,और कब हुया ।
- और आगे कैसा पेरफॉर्मे कर सकता है ,कंपनी रिसर्च के आधार पर ।
- जब आपको यह लगे की यह कंपनी आगे अच्छा कर सकता है,तब उसका शेयर खरीद ले ।
और भी पढ़े :- Internet से पैसे कैसे कमाये । -in hindi ?
7. portfolio बनाए ।
आपको एक ही कंपनी मे सारा पैसा नहीं डालना चाहिए । नहीं तो आप एक बार मे सारा पैसा डूबा सकते है ।
इसलिए आपको अपना portfolio बनाना चाहिया ,जिससे आप अपने रिस्क को कम कर सकते है ।
आपको ये निर्धारित करना होगा ,की आप कितना पैसा high risk मे लगाना चाहते हैं ।
कितना पैसा medium risk मे लगाएंगे ,और कितना पैसा low रिस्क मे लगाएंगे । जिससे आप अपने पैसों को बैलन्स रख सकते है ।
8. धैर्य रखे ।
शेयर मार्केट कोई जुआ नहीं है ,जिससे आप रातों रात अमीर बन जाएंगे ।
आपको अपने पैसे को कम्पाउन्ड होने के लिए धैर्य रखे ।
long term के लिए निवेश करे ।
One Reply to “शेयर मार्केट टिप्स इन हिन्दी।(best share market tips in hindi for beginners)”