इंडिया में 5G का इंतजार सबको बेसर्ब से है।इसी बीच airtel ने 5G का परीक्षण नोकिया के साथ सफलतापूर्वक कर लिया है माना जा रहा है कि एयरटेल 5G इंडिया में जल्द ही अपनी सर्विस प्रोवाइड करा सकता है।
एयरटेल के CTO ने भी इसके लॉन्च के बारे में बताया ।
इस दिन होगा लॉन्च
5G का सभी परीक्षण सफलतापूर्वक हो गया है एयरटेल बन सकता है इंडिया का सबसे पहला 5G नेटवर्क प्रोवाइडर। अब तो बस देर हैं 5G स्पेक्ट्रम का नीलामी होना । एयरटेल की CTO ने बताया की नीलामी के 2 या 3 महीने बाद 5जी सर्विस शुरू हो सकता है।
1Gbps की होगी स्पीड
Airtel अपने इवेंट में 5G का पहला झलक दिखाया और बताया कि कितना स्पीड हो सकता है एयरटेल ने 5g के भविष्य को भी प्रस्तुत किया।एयरटेल और नोकिया ने 5जी को मल्टी बैड पर परीक्षण किया। और बताया एयरटेल 5G का स्पीड 1gbps हो सकता है।
same पैसे देने होंगे 5G प्लान के लिए
एयरटेल इस इवेंट में बताया कि हम कोई रेस में नहीं है , Airtel 5g सर्विस का कीमत 4G जैसा ही हो सकता है।
स्पेक्ट्रम नीलामी के बाद हम इसे जल्द ही शुरू कर देंगे।
अन्य पढ़े