आज के ऑनलाइन पैसा कमाने के जमाने में अफिलीएट मार्केटिंग उन तरीकों में से सबसे आसान और सबसे अच्छा तरीका है। अफिलीएट मार्केटिंग करने के लिए बहुत सारे प्लेटफार्म है। आज हम सबसे बेहतर प्लेटफॉर्म अमेजॉन अफिलीएटमार्केटिंग प्रोग्राम के बारे में चर्चा करेंगे Amazon affiliate program kaise join kare । और साथ ही यह की इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं।
Amazon Affiliate Program क्या है।(Amazon Affiliate Program kya hai)
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि अब अफिलीएट मार्केटिंग में किसी कंपनी के प्रोडक्ट को हम अपने सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर करके इससे पैसे कमाते हैं। ठीक उसी तरह Amazon Affiliate Program में हम ऐमज़ान ऐप में उपलब्ध प्रोडक्ट को शेयर करके ऐमज़ान के माध्यम से पैसे कमाते हैं तो उसे Amazon Affiliate मार्केटिंग कहते हैं। इस लेख मे हम Amazon affiliate program कैसे जॉइन करे । और इससे पैसे कैसे कमाये के बारे मे चर्चा करेगे।
अगर आप Affiliate marketing kya hai या Affiliate marketing की पूरी जानकारी चाहते है तो हमारे इस लेख को पढ़े:- Affiliate marketing kya hai । इससे पैसे कैसे कमाए? को पढ़े इस लेख मे affiliate marketing से जुड़ी सारी जानकारी आपको मिलेगी की अफिलीएट मार्केटिंग क्या है। अफिलीएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाये। अफिलीएट मार्केटिंग कैसे जॉइन करे। जॉइन करने के क्या क्या तरीके हो सकते है। हमने इस लेख मे अफिलीएट मार्केटिंग से संबंधित सारी जानकारी शेयर की है।
Amazon affiliate marketing se Paise kaise kamaye
ऐमज़ान अफिलीएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के बहुत सारे माध्यम हो सकते हैं। जैसे कि हम अपनी वेबसाइट बनाकर यहां अपने प्रोडक्ट को डाल करके पैसे कमा सकते है। या फिर आपने यूट्यूब चैनल बनाकर उस प्रोडक्ट से संबधित विडिओ बनाकर करके यूट्यूब पे अपलोड कर सकते हैं। उदाहरण के लिए:- हम उस प्रोडक्ट के फीचर के बारे मे बात सकते है या फीर हम उस प्रोडक्ट की रिवीयू दे सकते है या फिर हमें फेसबुक पेज क्रीऐट करके वहां पर उस प्रोडक्ट की तस्वीर और उस प्रोडक्ट से संबंधित जानकारी शेयर कर सकते है और वहाँ पे अपने प्रोडक्ट को बेच सकते है।
यह भी पढ़े:- How to earn money online from home without investment 2022
Amazon affiliate marketing से पैसे कमाने के तरीके ।
Amazon affiliate marketing से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले हमे Amazon affiliate program को जॉइन करना होगा की हमने ऊपर जाना की हम Amazon affiliate program kaise join kare । Amazon affiliate marketing जॉइन करने के बाद आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा।
- Chhose a Plateform:- सबसे पहले आपको एक प्लेटफार्म को चुनना होगा। जहां पर आप अपने प्रोडक्ट के बारे में लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं। वह प्लेटफार्म यूट्यूब, फेसबुक, व्हाट्सएप, ब्लॉगिंग मे से आप किसी को भी चुन सकते है। जहाँ आप आसनी से अपने प्रोडक्ट को लोगों के साथ कर सकते है।
- Select a Niche:- अपने लिए एक प्लेटफॉर्म को चुनने के बाद आपको अपने लिए एक Niche को चुनना होगा। कि आप उन प्लेटफार्म में किस तरह के प्रोडक्ट के बारे में लोगों के साथ शेयर करेंगे। Niche बहुत प्रकार के होते हैं जैसे कि इलेक्ट्रॉनिक, फैशन, ब्यूटी, डेकोरेशन, होम प्रोडक्ट आदि इन सभी में से किसी एक को चुन सकते हैं। जिसे तरह के प्रोडक्ट को आप लोगों के साथ शेयर करना चाहते हैं आप अपने अनुसार इन सही Niche को चुन ले।
- Create Content:- अपने लिए एक प्लेटफॉर्म और एक सही Niche को चुनने के बाद अपने प्लेटफार्म पर लोगों के साथ शेयर करने के लिए अपनी निस के अनुसार कंटेंट क्रिएट करना होगा। जहां आप अपने प्रोडक्ट को पर शेयर कर सके और जिसके बारे में लोग आपकी प्रोडक्ट की जानकारी हासिल कर सके और आपके प्रोडक्ट के बारे में अच्छी तरीके से जानने के बाद आपकी प्रोडक्ट को खरीद सके।
- Multiple Plateform:- अफिलीएट मार्केटिंग से ज्यादा पैसे कमाने के लिए आपको अपने प्रोडक्ट को कई प्लेटफॉर्म पर शेयर करना होगा। ताकि आप अपने प्रोडक्ट को ज्यादा लोगों तक पहुच सके और ज्यादा लोग आपकी प्रोडक्ट को खरीद सके जिससे आपकी ज्यादा से ज्यादा कमाई हो सके।
यह भी पढ़े:- Affiliate marketing kya hai । इससे पैसे कैसे कमाए?
Amazon affiliate program join Karne ke tarike
आपके मन मे यह सवाल तो जरूर आया होगा की Amazon affiliate program kaise join kare तो आज हम ऐमज़ान अफिलीएट प्रोग्राम को जॉइन करने के तरीके को हमने पूरी डीटेल के साथ बताया है। जिसे आप फॉलो करके ऐमज़ान अफिलीएट प्रोग्राम को जॉइन कर सकते है।
1. सबसे पहले आपको गूगल पे Amazon affiliate program को सर्च करे। और सबसे पहले वाले लिंक पे क्लिक करे।

2.लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने के amazon associates का नया पेज खुलेगा। जिसमे आप sign up बटन पर क्लिक करे।

यह भी पढ़े:- शेयर मार्केट क्या है (share Market kya hai)। इससे पैसे कैसे कमाए।
3. sign up बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नीचे दिखाए अनुशार के पेज खुलेगा। जिसमे आपको Create your Amazon Account पर क्लिक करना होगा।

4. Create your Amazon Account पर क्लिक करने के बाद आप amazon के नए अकाउंट क्रीऐट करने वाले पेज पर आ जायेगे। जहाँ आपको पाँच स्टेप्स फॉलो करना होगा।
- फर्स्ट मे अपना नाम भरे।
- सेकंड मे अपना ईमेल अड्रेस डिटेल्स फिल करके।
- तीसरा मे आपको एक नया पासवर्ड भरना होगा। जो आप अपने ऐमज़ान अफिलीएट प्रोग्राम की पासवर्ड रखना चाहते है वो यहाँ पे भए दे। और उसे अच्छे से याद कर ले या कोई डायरी या अपने स्मार्ट फोन मे लिख ले।
- फोर्थ मे अभी ऊपर जो पासवर्ड भरा है। उसे यहाँ फिर से भरेगे।
- सारे डिटेल्स को सही से फिल करने का बाद आप नीचे दिए गए create amazon account पर क्लिक करे।

यह भी पढ़े:- top 10 Best Trading app in India। बेस्ट ट्रेडिंग ऐप इन इंडिया2022
5. इसके बाद आपके दिए गए ईमेल पर एक OTP जाएगा। उसे यंहा पे फिल करना होगा। उसके बाद फिर से create your amazon account पर क्लिक करे।

6. OTP verify होने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। जहाँ आपको:-
- पहला मे आप अपना नाम भरे। यहाँ पे आप बिल्कुल वही नाम भरेगे जो नाम आपके बैंक अकाउंट मे दर्ज है।
- दूसरा मे आप अपना अड्रेस डिटेल्स को फिल करे।
- तीसरा मे आप अपना मोबाइल नंबर भरेगे।
- चौथा मे आप पहले से भरे हुए को वैसे ही रहने देगे। कुछ भी चेंज नहीं करेगे।
- पंचवा मे आप अगर आप एक अमेरिकन परसन है। तो हाँ मे टीक करेगे अगर आप नहीं है तो नहीं मे टीक करेगे।
- छठा मे आप सारी डिटेल्स को सही सही फिल करने के बाद नीचे दिए गए next बटन पर क्लिक करेगे।

7. आपके सामने अब website and mobile App List नाम से अब ऐमज़ान अफिलीएट प्रोग्राम क्रीऐट करने का दूसरा फेज खुलेगा। जिसमे आपको अपने वेबसाइट / ब्लॉग या एप्प की डिटेल्स डालनी हैं। जिस पर आप amazon product के ads बैनर या लिंक के रूप में लगाएंगे। सारी डिटेल्स सही से फिल करने के बाद आप नीचे दिए गए next बटन पर क्लिक करे।

8. इसके बाद आपके सामने profile के नाम से एक नया पेज खुलेगा। जिसमे आप नीचे बताए अनुशार सारी डिटेल्स को फिल करे। ताकि आपको प्रोफ़ाइल बनाने मे कोई गलती ना हो सके।
- पहला मे आपको Store id को भरना है। इसमे आपको अपना username डालना होगा जो आप अपना स्टोर का id रखना चाहते है वो यहाँ पे भरेगे।
- दूसरा मे आपकों अगर आप वेबसाईट के माध्यम से या कोई ऐप के माध्यम से मार्केटिंग करना चाहते है। उसके निचे What are your websites….? में आपको अपने वेबसाइट या app के बारे में बताना हैं की वो किस बारे में हैं।
- तीसरा मे इसके बाद आपको 2 category सेलेक्ट करनी हैं। इसमे आप उस केटेगरी को सेलेक्ट करेगे जिस टाइप के प्रोडक्ट को आप अपने वेबसाईट या ऐप पे सेल करना चाहते है।
- चौथा मे अब आप अपनी site की type चुने।

9. इसके बाद आपके सामने Traffic & Monetization के नाम से आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
- इसमें पहला आप्शन How do you drive Traffic…? मे आपको यह चुनना हैं की आपके साइट्स/ब्लॉग/ऐप पे traffic का source क्या हैं? यानी कहे तो आपके वेबसाईट या ऐप पे कहाँ से traffic आता हैं। आपके वेबसाईट या ऐप पे जहाँ से traffic आता है, उन उन आप्शन को सेलेक्ट कर ले। आप एक से ज्यादा आप्शन भी चुन सकते हैं।
- अगला आप्शन Generate Income मे आपको चुनना हैं। आप अपने वेबसाईट से कैसे अर्न करते है। इसमें आप पहले में Display Advertisement और दुसरे में Widget चुन सकते हैं।
- अगला ऑप्शन Build Link में आप HTML Editor चुने।
- उसके बाद वाले ऑप्शन मे आपको यह बताना है की अपने वेबसाईट पे एक महीने मे कितने लोग आते है। आप अपने वेबसाईट के पर month ट्राफिक के अनुशार एक ऑप्शन चुन ले।
- अब अगले विकल्प में आपकों amazon affiliate join करने की क्या वजह को बताना है? उसमे आप To Monetize my Site चुन सकते है।
- अब How Did You hear about Us? में कोई भी एक ऑप्शन चुन ले। इससे आपको कोई भी प्रभाव नहीं पड़ने वाला है।
- सबसे निचे वाले बॉक्स मे उसके ऊपर दिए गए image मे दिखाई दे रहे शब्द को नीचे वाले बॉक्स मे भर देगे।
- अब आप term and condition वाले बॉक्स पे टीक करके सबसे नीचे दिए गए finish बटन पर क्लिक कर दे।
- अब आप amazon affiliate program जॉइन करने के पूरी प्रक्रिया को पार कर लिया है और अब आप ऐमज़ान अफिलीएट प्रोग्राम को जॉइन कर चुके है।

9. अब आपके सामने Congrats के नाम से एक नया पेज खुलेगा और निचे आपकी Unique Associate ID लिखी होगी। इसी पेज पर अंतिम में Enter your Payment और Tax info.. माँगा जायगा जिसे आप Later पर क्लिक करके बाद में कर सकते हैं।
अब आपको 24 घंटे के अंदर आपकी email id पर अमेज़न से mail आ जायगा जिसमे बताया जायगा आपका account approve हुआ है या नहीं।
जब आपका अकाउंट approve हो जाए, जो आपको mail के द्वारा आपको इन्फॉर्म कर दिया जायगा की आपका आकॉउन्ट को approve कर लिया गया है।
Conclusion
इस ब्लॉग के माध्यम से हमने सिखा की Amazon affiliate program kaise join kare और इससे पैसे कैसे कमा सकते है। Amazon affiliate program अफिलीएट मार्केटिंग का बस एक छोटा सा प्लेटफॉर्म है। अगर आप अफिलीएट मार्केटिंग के बारे मे पूरी जानकारी चाहते है तो आप affiliate marketing kya hai ब्लॉग को पढ़कर आप अफिलीएट मार्केटिंग के बारे मे पूरी जानकारी हासिल कर सकते है। और साथ ही अफिलीएट मार्केटिंग के बहुत सारे प्लेटफॉर्म के बारे मे जान सकेगे और उन प्लेटफॉर्म को अपने लिए कैसे इस्तेमाल करे यह भी जान सकेगे।