best business books in hindi :-हमारे जीवन मे किताबों का बहुत महत्व होता है । किताबें हमे जीवन मे मे आगे बढ़ने मे काफी मददगार होती है ।किताबें हमे अपने एक लाइफ मे कई के लाइफ जिना सिखाते है ,लोग कहते है, की इंसान की लाइफ बहुत छोटा है , खुद गलती करके सीखने से अच्छा है ,की दूसरे की गलतियों से सीखे ।
अगर आप एक बिजनस man हो ,या बनना चाहते हैं , तो best business books आपके growth और आपके business ग्रोथ मे काफी मदद करेगा ।
आज हम top 10 best business books बताऊँगा जो आपको जरूर पढ़ना चाहिए । तो चलिए बारी बारी से इसे जानते है ।
top 10 business books in Hindi.
- रिच डैड पुअर डैड
- zero to one
- the lean startup
- the hard things about hard things
- Elon musk
- steve jobs
- the 4-hour workweek
- बेचना सीखो और सफल बनो।
- deep work
- shoe dog
1. रिच डैड पुअर डैड summary in hindi
आज के इस book रिव्यू मे हमारा 1st किताब है ,रिच डैड पुअर डैड ,यह किताब हमारे लाइफ मे क्यों जरूरी है । और ये किताब बिजनेसमैन के लिए क्यों जरूरी है ।
- आज हम ये डीटेल मे जानेगे ,इस किताब मे बताया गया है ,की अमीर लोग और अमीर कैसे होते जाते है और गरीब लोग और गरीब ।
- पैसे के बारे मे आपका नजरिया बदल जाएगा ।
- बीजनस करने से पहले हमे बिजनस माइन्ड्सेट होना जरूरी है ,और यह किताब आपको बिजनस माइन्ड्सेट बनाने मे मदद करता है ।
- अमीर लोग अपने बच्चों को क्या सिखाते है ।
- हमे पैसे को लिए काम नहीं करना चाहिए ,बल्कि पैसे से अपना काम करवाना चाहिए ।

लेखक के बारे मे :-
रॉबर्ट कियोसकी एक अमेरिकन bisnessman और लेखक है ,वह रिच डैड कंपनी के फाउन्डर भी है । इन्होंने cashflow नामक सॉफ्टवेयर गेम बनाया है ,जिससे लोगों को फाइनैन्स और बिजनस को समझाया है । इन्होंने अपने सेमिनारों ,कोचिंग और किताबों से लाखों लोगों के लाइफ को बदल दिया है ।
और पढ़े:–future business ideas in India 2021-2030।
2. Zero to one summary in hindi
ज़ीरो तो वन startup पर लिखी सभी किताबों मे से बेस्ट है ,इसे एक billionaire entrepreneur पीटर थिएल द्वारा लिखा गया है । actually यह स्टार्टउप लिखा हुया एक नोट्स है ।business books in Hindi खोज रहे है ,तो इसे जरूर पढ़े ।
- इसमे फेसबूक ,माइक्रोसॉफ्ट, गूगल और अन्य कैसे एक idea से पुरी दुनिया बदल दिया ,और अरबों रुपया का कंपनी बनाया ।
- वे कहते है ,की अगर आप नया या innovative आइडीआ पर कम करते है ,तो आप ज़ीरो से वन की ओर जाते है और अगर आप पहले से बनी चीजों को इम्प्रूव कर रहे तो आप वन से end की ओर जा रहे है ।
- आप एक innovative idea से कैसे आप दुनिया को बदल सकते है ।

लेखक के बारे मे :-
Zero to one का लिखक Peter Theil है । ये facebook के फर्स्ट outside इन्वेस्टर थे । इनका जन्म 1967 मे जर्मनी मे हुया था ,इन्होंने अपनी पढ़ाई स्टंडफोर्ड यूनिवर्सिटी से किया था ।
3. the lean startup summary in hindi
the lean startup यह Eric Ries द्वारा लिखा गया है ,यह startup के लिए बेस्ट किताबों मे से एक है ।
इस किताब मे जानेगे ,की
- आप एक स्टार्टउप को कैसे कामयाब बना सकते है ।
- आप अपने स्टार्टउप idea से नाकाम होकर उससे सीखकर कैसे एक बिलियन डॉलर कंपनी बना सकते है ।
- एक innovative प्रोडक्ट बनाने के बारे मे।
- अपने प्रोडक्ट को मार्केट expriment कैसे करे ।

लेखक के बारे मे :-
Eric Ries एक अमेरिकन entrepreneur ,ब्लॉगर और लेखक है । इनका जन्म अमेरिका मे 1978 मे हुया था ।इन्होंने अपनी पढ़ाई yale university से पूरा किया ,इन्होंने the startup way kitab को लिखा है ।
और पढ़े :-starup के लिए fund raise कैसे करे ।
4. the hard thing about hard things summary in hindi
the hard thing about hard things बिजनस पर लिखे किताबों मे से बेस्ट किताब है । इसका लेखक ben horowitz है
आप इस किताब मे जानेगे ,की
- एक बिजनस मैन को या ceo की जॉब मुस्किल और stress भारी कैसे होती है ,और आप इसका सामना कैसे करे ।
- एक बिजनेसमैन को समय समय पर अलग अलग डिसिशन लेना पड़ता है ,चाहे एक emploee को hire करना हो या fire करना हो ।
- आप अपने मे हार्ड डिसिशन कैसे ले ।
- आप अपने ईमोशन पर कैसे कंट्रोल रखकर डिसिशन ले।
- अपने कंपनी मे business कल्चर कैसे बनाए ।

लेखक के बारे मे :-
ben horowitz एक बिजनेसमैन , इन्वेस्टर ब्लॉगर और लेखक है , इनका जन्म 1966 मे london मे हुया। इन्होंने अपनी पढ़ाई columbia यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से पूरा किया।
5. Elon Musk summary in hindi
यह किताब जाने माने एक महान बिजनस मगनेट के बारे मे है । जिसने अपने सोच से दुनिया को बदल रहे हैं । यह एलोन मस्क के biography पर आधारित है ।
आप इस किताब मे जानेगे ,की
- Elon Musk की बचपन के बारे मे ।
- इन्होंने दुनिया के सबसे वैल्यूबल कंपनी tesla को कैसे बनाया ।
- zip 2,paypal के बारे मे
- इन्होंने अपनी सोच से लोगों को mars पर कैसे मानव को पहुचाएगा ।
- spacex ,the borking company । nuaralink के बारे मे इन्होंने इस आइडीअ को कैसे सोचा
- 10 hour startegy के बारे मे ।

लेखक के बारे मे :-
Aslee Vance एक बिजनेसमैन columnist और लेखक है । इनका जन्म 1977 मे साउथ अमेरिका मे हुया था । इन्होंने elon के बारे मे कई इंटरव्यू लिए हैं ।
और पढ़े :-startup india scheme क्या है पूरी जानकारी हिन्दी मे ।
6. Steve Jobs business books in hindi
Steve jobs यह किताब walter isaacson द्वारा लिखा गया है ,यह किताब स्टीव जॉब्स के biography पर आधारित किताब है ,यह किताब दुनिया मे सबसे ज्यादा बिकने वाली किताब बनी ।
आप इस किताब मे जानेगे ,की
- स्टीव जॉब्स कैसे टेक्नॉलजी से पूरे दुनिया को बदल दिया ।
- उसने कैसे दुनिया के सबसे वैल्यूबल कंपनी Apple को बनाया ।
- उनकी biography
- उनका विज़न जिससे दुनिया को बदला ।यह best business books in hindi मे बेस्ट बुक है ।

लेखक के बारे मे:-
walter issacson एक लेखक ,journalist और professor है।इनका का जन्म 1952 को अमेरिका मे हुया था । ये CNN के चेयरमैन और ceo है ।
7. the 4-hour workweek summary in Hindi
यह किताब Timothy ferriss द्वारा टाइम managment पर लिखी बेस्ट किताब है । टाइम managment एक businessमैन के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है ।
आप इस किताब मे सीखेंगे ,की
- टाइम मनेजमेंट के बारे मे
- आप अपने काम से समय निकाल के आप अपने फॅमिली के लिए कैसे समय निकाल सकते है ।
- 80/20 rule के बारे मे।
- deal फार्मूला के बारे मे ।

लेखक के बारे मे:-
Timothy ferriss एक entrepreneur ,निवेशक लेखक और lifestyle guru है । इनका जन्म 1977 मे New york हुया था ।
8. बेचना सीखो और सफल बनो summary in hindi
बेचना सीखो और सफल बनो । यह किताब बेस्ट लेखक शिव खेरा द्वारा लिखा गया अबतक का बेस्ट किताब है ।
आप इस किताब से जानेगे की ,
- सेलिंग कैसे किया जाता है ।
- सेलिंग technices
- selling आपके कंपनी के लिए क्यों जरूरी है ।
- follow up कैसे करते है ,close up कैसे करते है ।
- यह best business books in hindi मे बेस्ट बुक है ।

लेखक के बारे मे:-
शिव खेरा एक भारतीय लेखक, activist ,और motivational स्पीकर है । इनका जन्म 1951 मे इंडिया मे हुया था ।इन्होंने caste based reservation पर एक मूवमेंट स्टार्ट किया था ,जिसे फर्स्ट फाउंडेशन के नाम से जाना जाता है ।
और पढ़े :-Share Market से पैसे कैसे कमाये । -in hindi ?
9. Deep work business books in Hindi
deep work यह किताब cal Newport द्वारा लिखा गया है । यह productivity पर लिखा बेस्ट किताब है ।यह किताब एक बिजनेसमैन और entrepreneur को जरूर पढ़ना चाहिए ।best business books हो सकती है ।
आप इस किताब मे जानेगे ,की
- आप फोकस डिस्ट्रैक्शन से कैसे निकले ।
- सोशल मीडिया हमारा टाइम कैसे डिस्ट्रैक्ट करता है ।
- आप अपने काम पर कैसे फोकस रख सकते है ।
- प्रोडक्टिविटी कैसे बढ़ाए ।
- multitasking हमारा टाइम कैसे waste करता है ।

लेखक के बारे मे:-
Cal Newport का जन्म 1982 मे अमेरिका मे हुया था । Cal Newport एक लेखक और Georgetown यूनिवर्सिटी के के प्रोफेससेर है ।
10. Shoe Dog business books in Hindi
Shoe Dog यह किताब Nike के संस्थापक Phill Knight के द्वारा लिखा गया है । Nike duniya के बेस्ट footwear ब्रांड मे एक है ।
- आप इस किताब से जानेगे की ,Nike कैसे बिना तैयारी के ,क्रिएटिव रूप से कमजोर टीम को lead करके दुनिया के बेस्ट ब्रांड बनाया ।
- Nike के उतार चढ़ाव और कैसे सक्सेस ब्रांड बनाया यह जानेगे । यह best business book in hindi है ।

लेखक के बारे मे:-
Phill Knight का पूरा नाम philip Hampson Knight है , इनका जन्म पोर्टलंड मे 1938 को हुया था ।phill knight एक अमेरिकन बिल्यनेर बिजनेसमैन है । इन्होंने Nike की संस्थापक है ।
FAQ for business books in hindi
Ans. बिजनस पर लिखी बहुत सारे किताबें है ,किन्तु आपको बिजनस के लिए Zero to one किताब अवश्य पढ़ना चाहिए ।
Ans. the hard thing about hard things बिजनस पर लिखे किताबों मे से बेस्ट किताब है । इसका लेखक ben horowitz है ।
Ans. किताबें हमे अपने एक लाइफ मे कई के लाइफ जिना सिखाते है ,लोग कहते है, की इंसान की लाइफ बहुत छोटा है , खुद गलती करके सीखने से अच्छा है ,की दूसरे की गलतियों से सीखे ।
Ans. बिजनस शुरू करना है ,तो Shoe dog किताब को पढ़ना चाहिए ,Shoe Dog यह किताब Nike के संस्थापक Phill Knight के द्वारा लिखा गया है ।
अन्य पढ़े:-
निष्कर्ष :-
आशा करता हूँ की यह लेख आपको अच्छा लगा होगा ,आप जिस सवाल के लिए थे ,शायद आपको मिल गया है , मैंने इस लेख मे जीतने भी किताबों के बारे मे लिखा है । मैंने खुद इस किताब को पढ़ा हूँ ,तब जाके इस किताब मे लिखा हूँ । यह किताब अपकों जरूर पढ़ना चाहिये ।
Achchi jankari
Nice post
Business best books
Nice post
Good suggestion
Best business books
Business shuru karne se pahale jaroor padhe
Book is the best friend .
Nice post
Zero to one is the best book for business