अगर आपको भी जल्द में कुछ पैसों की आवश्यकता है और आप भी तुरंत पर्सनल लोन लेना चाहते हैं। लेकिन आपको यह नहीं पता कि हमें लोन कहां से मिलेगा। वैसे तो इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे लोन एप मिल जाएगी जो आपको लोन प्रदान करेगी मगर कुछ ऐप ऐसे होती है जो आपको लोन तो दे देती है पर आपसे बहुत ज्यादा ब्याज ले लेती है।
इसलिए अगर आप भी ऑनलाइन लोन एप( online loan App ) की तलाश कर रहे हैं। आप भी ऐसे आप की तलाश कर रहे हैं जहां से आपको इंस्टेंट पर्सनल लोन( Instant personal Loan App ) मिले और उसका बयाज दर भी कम हो । तो इस ब्लॉग में हम टॉप 12 बेस्ट इंटरेस्ट पर्सनल लोन एप (Top 12 Best Instant Personal Loan Apps in India )के बारे में बात करेंगे जहां से आप बस कुछ डॉक्यूमेंट की मदद से आप तुरंत लोन ले सकते हैं। इस ब्लॉग में हम सारे ऐप के बारे मे एक एक करके बारीक से जानेगे जिससे आप अपने लिए एक बेहतर ऐप को खोज पाए।
What is an Instant Loan?
वैसा लोन जिसमें आप बस कुछ डॉक्यूमेंट की मदद से आपको तुरंत लोन प्राप्त कर सकते है उसे इंस्टेंट लोन कहते हैं। भारत में ऐसी बहुत सारी ऐप है जो आपको तुरंत पर्सनल लोन देती हैं। तो आइए हम उन सभी ऐप के बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं कौन सा ऐप लोन लेने के लिए हमारे लिए सबसे बेहतर ऐप होगा।
Important Documents For Instant Loan
अगर आप भी तुरंत लोन लेना चाहते हैं तो आपको कुछ Important Documents की आवश्यकता होगी जिसका लिस्ट नीचे दिया गया है।
- पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड
- ऐड्रेस प्रूफ जैसे पैन कार्ड, बिजली बिल, पासपोर्ट
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- बैक अकाउंट डिटेल्स और स्टेटमेंट
- सैलरी स्लिप (in some apps)
Top 12 Best instant Personal loan Apps in India
1. Paysense – Best Personal Loan App
Paysense सबसे बेहतर पर्सनल लोन देने वाला एप है। जो भारत के 60 से भी अधिक शहरों में सुविधा प्रदान करती हैं।
- इसकी सबसे खास बात यह है कि यह बिना सैलरी स्लिप के भी आपको instant loan दे देती है।
- यह ऐप बाकी ऐप के मुताबिक सबसे कम इंटरेस्ट रेट लेती है।
अगर आपकी भी उम्र 21 से 60 साल के बीच में है तो आप भी बड़े आराम से पेशेंस की मदद से इंस्टेंट पर्सनल( Instant personal loan ) लोन ले सकते हैं।
- Interest Rate Per Month- 1.08% – 2.33%
- loan Amount- 5000 – 5,00,000
2. Money Tap – Best Instant personal Loan app
भारत का सबसे तेज इंस्टेंट लोन एप है। जिसकी मदद से आप बड़े ही आराम से चुटकियों में लोन प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस इसकी ऐप को डाउनलोड करना होगा और उस ऐप में अपने आपको साइन अप करना होगा और कुछ डॉक्यूमेंट देखकर आप तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं।
इस ऐप से लोन प्राप्त करने के लिए आपको अधिक कागजी कार्रवाई या लंबी अवधि का इंतजार करना नहीं पड़ेगा। सारा पेपर वर्क चुटकियों में हो जाता है।
Interest Rate Per Month- 1.08% – 2.3%
loan Amount- 3000 – 5,00,000
3. Early Salary
यह ऐप सिर्फ उन लोगों को लोन देती है जिसे मासिक वेतन मिलता है इसके द्वारा लोन लेने के लिए आप को मिनिमम 15000 का सैलरी आपको मिलना चाहिए। इसमें ऋण लौट आने का समय 90 दिन से लेकर 2 साल तक है।
Interest Rate Per Month- 1.08% – 2.5%
loan Amount- 5000 – 5,00,000
4. NIRA
नीरा एक फिन टेक कंपनी है जो भारत में रहने वाले वेतन प्राप्त करने वाले लोगों को लोन प्रदान करता है।
इसमें आप एक साधारण पंजीकरण के साथ आसानी से अधिक धनराशि प्राप्त कर सकते हैं।
Interest Rate Per Month- 1.5% – 2.5%
loan Amount- 3000 – 5,00,000
5. Kredit Bee
यह ऐप युवा पेशेवरों के लिए है। इसमें लोन लेने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है। इसमें आप 15 मिनट के अंदर लोन ले सकते हैं। और अपने धनराशि को अपने बैंक अकाउंट में पा सकते हैं। इसके द्वारा लोन प्राप्त करने के लिए आपको कम से कम 10,000 का वेतन मिलना चाहिए।
Interest Rate Per Month- 1% – 2.49%
loan Amount- 1000 – 2,00,000
6. M Pocket
अगर आप भी एक कॉलेज स्टूडेंट है। और आपको भी कुछ पैसों की जरूरत है पर कहीं से भी पैसों का इंतजाम नहीं कर पा रहे हैं। तो यह आपके लिए सबसे बेहतर ऐप है। जिसके माध्यम से आप आसानी से लोन ले सकते हैं। यह कॉलेज स्टूडेंट के लिए सबसे बेहतर ऐप है।
इसमें लिए गए लोन को सीधे बैंक अकाउंट या पेटीएम अकाउंट में प्राप्त कर सकते है।
इसमें आप मिनिमम ₹500 भी लोन ले सकते हैं।
Interest Rate Per Month- 3.5% से शुरू
loan Amount- 5000 – 2,00,000
7. CASHe
CASHe एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो केवल वेतन भोगी व्यक्तियों को ही लोन देती है। परंतु इसका खास बात यह है कि इसमें आप जो लोन की राशि को 15 दिनों के अंदर भी झुका कर ब्याज से बच सकते हैं।
Interest Rate Per Month- 1.75 % से शुरू
loan Amount- 5000 – 2,00,000
8. Payme India
उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित एक फिन टेक कंपनी है जो कॉर्पोरेट व्यक्तियों को अच्छे ब्याज दर पर कम अवधि के लिए लोन देती है इसमें आप 1 दिन के अंदर एक लाख तक भी लोन प्राप्त कर सकते हैं।
Interest Rate Per Month- 2% – 6%
loan Amount- 1000 – 1,00,000
9. Home Credit
भारत के सबसे पुराने फाइनेंस लोन ऐप में से एक है। जो 19 से 65 वर्ष के लोग को अल्पकालीन समय के लिए लोन प्रदान करता है। आपके Credit Score को देखे बिना आपको लोन देती है।
Interest Rate Per Month- 2.4% – 3.3%
loan Amount- 10,000 – 2,00,000
10. Money View
मनी व्यू ऐप के माध्यम से आप पर्सनल लोन केवल 2 घंटे में प्राप्त कर सकते हैं। यह सबसे अच्छा इंस्टेंट पर्सनल (instant personal loan app in india) लोन एप है।
यह आप पूरी तरह से कागज रहित है। यानि इससे लोन लेने ज्यादा कागजी करवाई नहीं करनी पड़ती है।
Interest Rate Per Month- 2% से शुरू
loan Amount- 10,000 – 2,00,000
11. India leads
यह भारत का सबसे प्रीमियम लोन देने वाला ऐप है। इसमें आप कम ब्याज दर के साथ तत्काल लोन प्राप्त कर सकते हैं। इसमें आप अलग-अलग प्रकार के लोन को आपस में तुलना कर सकते हैं जिसके माध्यम से आप अपने लिए एक बेहतर लोन प्लान ढूंढ सकते हैं।
Interest Rate Per Month- 0.9% – 3%
loan Amount- 15,000 – 50,00,000
12. Smart Coin
अगर आप भी आपातकालीन स्थिति में है और आपको भी तुरंत लोन लेने की आवश्यकता है। तो यह ऐप आपके लिए काफी उपयोगी है। यह ऐप हरेक क्षेत्र के लोगों को जैसे वेतनभगी व्यक्ति, घर पर आने वाले माता-पिता, छोटे कर्मचारी आदी को तुरंत लोन प्रदान कर देती है।
Interest Rate Per Month- 2 % से शुरू
loan Amount- 4000 – 1,00,000
Conclusion
इस ब्लॉग के माध्यम से हमने यह सीखा की भारत मे ऐसे बहुत सारे ऐप है जिसकी मदद से हम Instant Personal Loan ले सकते है। हमने इस ब्लॉग मे Top 25 best Instant Personal Loan apps के बारे मे जाना। हमने यंहा कुछ ऐसे personal loan app को जाना जिसमे हम बिना किसी कागजी कारवाई के और बिना सैलरी स्लिप के भी हम लोन प्राप्त कर सकते है। हमने यह भी जाना की कौन सा ऐप बेस्ट online Loan app है। जिसली मदद से हम Instant loan प्राप्त कर सकते है।