ब्लर के ट्रेलर की रिलीज के बाद सस्पेंस थ्रिलर दर्शको के बीच एक उत्साह भर गया था। काफी लंबे समय से लोग इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे।
फिलहाल यह फिल्म आज यानी 9 दिसंबर को ZEE5 पर आ गई है। इस फिल्म को अजय बहल ने डायरेक्ट की है।
लोगों के बीच यह फिल्म काफी चर्चा का विषय इसलिए बनी हुई है कि क्योंकि यह फिल्म तापसी की होम प्रोडक्शन की पहली फिल्म है।
अगर आप ब्लर देखने की सोच रहे हैं तो देखने से पहले इस रिव्यू को जरूर पढ़ें।
क्या है इस फिल्म की कहानी
इस फिल्म की कहानी दो बहनों गौतमी और गायत्री पर आधारित है जिसमें एक बहन गौतमी की मौत हो जाती हैं।
गौतमी की मौत को पुलिस आत्महत्या समझ रही है पर वही गायत्री अपनी बहन की मौत को हत्या मानती हैं।
गायत्री अपनी बहन की हत्या के राज पर से पर्दा उठाने में लग जाती है परंतु गयात्री पर एक हमला हो जाता है जिसमें उसकी आंखें की रोशनी धीरे-धीरे जाने लगती हैं।
हम गायत्री या अपने बहन की मौत के राज कैसे जान पाएगी यह जानने के लिए इस फिल्म को देखें।
ब्लर का निर्देशन ने किया निराश
ब्लर के निर्देशक अजय बहल BA पास एवं सेक्शन 375 जैसे फिल्मों को डायरेक्ट किया है।
परंतु ब्लर का निर्देशन में बहल थोड़ा सा चूक जाते हैं जो एक सस्पेंस थ्रिलर ऑडियंस को चाहिए वह ठीक से नहीं दे पाते हैं।
अगर इस फिल्म में रोमांस की बात करें तो रोमांस की काफी कमजोर सीन्स है। जो इसकी कहानी और डायरेक्शन को और कमजोर कर देती है।
फिल्म में कहानी काफी कमजोर
इस फिल्म के कहानी को इतना लंबा खींचा गया कि जैसे-जैसे यह फिल्म आगे बढ़ती हैं। यह बोरिंग फील होने लगती हैं।
ब्लर की कहानी इतनी धीमी धीमी आगे बढ़ता है कि फिल्म को बढ़ाने का मन करता है एवं क्लाइमेक्स आते-आते आप बोर हो चुके होते हैं।
फिल्म के कहानी काफी प्रिडिक्टेबल है। क्योंकि इस फिल्म में तीन चार किरदार ही है। जिसे देखने के बाद ही हत्यारा कौन है यह समझ आ जाता है।
एक्टिंग एवं संगीत कोई खास नहीं है
ब्लड फिल्म के किरदारों की एक्टिंग की बात करें तो तापसी की एक्टिंग में कोई नयापन या जो एक थ्रिलर फिल्म में अभिनेता को होना चाहिए। वह नहीं देखने को मिलता है।
अन्य किरदार गुलशन, कृतिका की एक्टिंग अपने किरदारों के अनुसार अच्छे थे एवं इस फिल्म में अभिलाष ने काबिले तारीफ अभिनय किया है।
ब्लर के संगीत एकदम सामान्य है सस्पेंस किलर फिल्म में जो संगीत चाहिए वह नहीं मिल पाता है।
फिल्म को देखना चाहिए या नहीं
अगर आप सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों को देखने में काफी रूचि रखते हैं। तो यह आपके लिए एक इंटरटेनमेंट का बस एक मौका हो सकता है। इसकी कहानी आपको कोई अलग फीलिंग नहीं देगा।
यदि आप इस के ट्रेलर को देखकर या सोच रहे हैं कि इसमें हमें एक अलग सस्पेंस एवं थ्रीलर से भरी कहानी देखने को मिलेगी तो आप इसे ना देखें क्योंकि इसे देखने के बाद आपको वैसा कुछ नहीं फील होगा।
ब्लर की कहानी काफी कमजोर एवं जरूरत से ज्यादा लंबी है एवं इसमें किरदारों के अभिनय भी कोई खास नहीं है इसके संगीत की बात करें तो या एकदम सामान है। इसके संगीता हमें कोई भी अलग फील नहीं देता है।
इस फिल्म को आप zee5 पर जाकर देख सकते है।
- सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के शादी का वेन्यू में जाने कितनी है एक दिन का कीमत
- बालों को लंबे और घने बनाने के लिए इस तरह करें दही का इस्तेमाल
- पठान के बाद शाहरुख खान की आने वाली 5 बड़ी फिल्में
- गिरते बालों को जड़ों से मजबूत बनाएंगे ये नुस्खे, पाए काले घने बाल
- कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म में 10 दिन की शूटिंग के लिए लिए थे 20 करोड़ रूपये