byju’s classes के फाउन्डर बायजू रवींद्रन का जीवन परिचय (जीवनी),कमाई,शिक्षा,उम्र ,परिवार । Byju raveendran biography in hindi ,net worth,age,family,education ,house,cars
आज हम इस पोस्ट के मदद से बायजू रवींद्रन का जीवन परिचय (जीवनी)(Byju Raveendran biography in hindi) के बारे मे जानेंगे ।उसने कैसे एक आइडीअा के दम पर पढ़ाई करने के तरीकों को पूरी तरह से बदल दिया।
हम बात करेंगे बायजू रवींद्रन के बचपन से लेकर Byju’s the learning app बनने तक का पूरा सफर । उन्होंने कैसे Byju’s the learning app को भारत का ही नहीं विश्व का सबसे बड़ा edtech कंपनी बनाया ।
बायजू रवींद्रन का जीवनी(Byju Raveendran biography in hindi)
रवींद्रन का जन्म 1981 मे केरल के Azhikode मे हुया था । वे बचपन से ही क्रिकेट ,फुटबॉल जैसे खेलों मे काफी रुचि रखते थे । इसलिए वे कभी कभी क्लास भी बंक भी किया करता था ।
रवींद्रन का जीवनी एक नजर मे
पूरा नाम | बायजू रवींद्रन |
जन्म स्थान | Azhikode,kerala |
जन्म दिन | 1981 |
उम्र | About 41 years(2022) |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
net worth | US$3.6 बिलियन 360crores USD According to Forbes |
धर्म | हिन्दू |
martial status | married |
व्यवसाय | बिजनेसमैन |
जाने जाते है (known for ) | फाउन्डर &सीईओ ऑफ Bjyu’ learning App |
बायजू रवींद्रन का शिक्षा (education & career)
बायजू रवींद्रन बचपन से काफी खेलना पसंद करते थे । वो कभी कभी क्लास भी बंक भी किया करता था ।लेकिन वे बचपन से गणित मे अच्छे थे । रवींद्रन ने अपनी शुरुवाती पढ़ाई पास ही के मलयालम मीडियम स्कूल से पूरा किया । जहाँ उनके माता पिता उसी स्कूल मे पढ़ाया करते थे ।
बाद मे उसने B.Tech engineer college ,kannpur से पूरा किया । उसने MBAका admission भी कराया था । बाद मे विचार ना होने के वजह से उसने MBA की पढ़ाई छोड़ दिया ।
ola cabs के founder Bhavish Aggarwal-success story & biography in Hindi.
Byju Raveendran Career
इंजीनियरिंग करते समय ही रवींद्रन का जॉब किसी multinational shiping company मे as a service engineer मे लग गया था । छुट्टियों के समय बंगलोर मे जहाँ उसके दोस्त CAT Exam का तैयारी कर रहा था ,वहाँ चले गए । उसने अपने दोस्तों को पढ़ाई मे काफी मदद करने लगे । उसने भी CAT का परीक्षा दो बार दिया और दोनों बार 100 percentile से पास हुया।
धीरे-धीरे रवींद्रन और भी लोगों को जोड़ते चले गए अच्छे परिणाम के वजह से 2 साल काम करने के बाद जॉब छोड़ दिया ।
Byju’s the learning app का शुरू होने का सफर ।
दोस्तों को CAT Exam का मदद करते करते बहुत से स्टूडेंट जुड़ गए । रवींद्रन का पढ़ाया सबको काफी पसंद आता था । धीरे धीरे यह सफर और बड़ा होता गया ,दोस्तों से शुरू करके 1000 स्टूडेंट का सफर पूरा किया । सभी स्टूडेंट क्लास को Byju’s class कहते थे ।
2011 मे रवींद्रन और उनकी पत्नी ने मिलके Think & Learn PVT. Ltd नाम से कंपनी का शुरुवात किया । जो Byju’s the learning app का parent कंपनी है । कंपनी ने 2015 को Byju’s the learning app को लॉन्च किया और बीते 3 साल मे इसे ग्लोबल मार्केट मे पहुचाया ।
बायजू रवींद्रन का परिवार (family ,wife )
बायजू के माता गणित के शिक्षक थी । और उसके पिता pysics के शिक्षक थे । और उनके एक भाई भी है ।जब रवींद्रन CAT exam का तैयारी कर रहे थे तभी वो Divya Gokulnath से मिला था ।
father(पिता) | Raveendran |
mother(माता) | shobhanavalli |
brother(भाई) | Riju Raveendran |
wife (पत्नी) | Divya Gokulnath |
son(बेटा) | nish Raveendran |
Byju Raveendran net worth,salary ,
networth(कमाई) | USD 3.6B $ |
salary | USD 10M $ |
Byju Raveendran Cars
रवींद्रन ने कार के काफी सौखीन उसने कई कारस खरीद रखा है ।
Car Collection
Range Rover Sports
Mercedes Maybach 3600
Jaguar F-Pace
Mercedes Benz S 350D
Lamborghini Gallardo
FAQ for Byju Raveendran biography in Hindi
Ans: फाउन्डर &सीईओ ऑफ Byju’s the learning app
Ans: USD 3.6B $ (360 crores USD)
Ans: About 41 years(2022)
Ans: Divya Gokulnath,जब रवींद्रन CAT exam का तैयारी कर रहे थे तभी वो Divya Gokulnath से मिला था ।
Ans: 2015 को
Ans: 2
अन्य पढ़े :–