अगर आप future business ideas in india 2021-2030 खोज रहे है,तो आप सही जगह पर है आज हम इस आर्टिकल के मदद से upcoming business ideas in india के बारे मे जानेगे । इस आर्टिकल को पूरा पढ़े ।
आज कल लोग 9-5 job नही करना चाहता है ,वह खुद का मालिक या खुद का startup business करना चाहता है।
अगर आप भी बिजनस करना चाह रहे है या करना चाहते है । और आप एक भविष्य मे चलाने वाला बिजनस ideas को तलाश कर रहे है ।
लेकिन business करने से पहले आपके पास एक ideas होना बहुत जरूरी है । एक अच्छा startup business ideas आपको करोड़पति बना सकता है ।
इसलिए startup ideas खोजते समय आपको आइडियास को अच्छी तरह समझ लेना चाहिए ।
best upcoming startup business ideas in india
आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े ,startup ideas खोजते समय आपको अपने आइडियास को anlyse करले, की आपका आइडीअ कितना बड़ा है,आपका मार्केट साइज़ क्या है ,आपका आइडीअ का फ्यूचर क्या है, आपका compettion कितना है ।
ये सभी जानकारी के बाद ही अपने startup आइडीअ पर काम स्टार्ट करना चाहिए ।
चलिए बारी बारी future मे चलने वाला कुछ बिजनस ideas के बारे मे जाने ।
best future business ideas in india
1. edtech startups
- edtech का मतलब education +technology है । इंडिया मे edtech startup का ग्रोथ सबसे ज्यादा हुया है।
- edtech startup का market size अभी लगभग 1 billion डॉलर का है । लेकिन आने वाला 10 सालों मे इसका market size 30 बिलियन डॉलर का होने वाला है ।
- स्टार्ट करने के लिए ,एक एप जरूरत होगी। जहाँ से लोग आपका कंटेन्ट consume कर पाए
- आपको बेस्ट कंटेन्ट बनाना होगा । इसके लिए आपको बेस्ट टीचर hire करना होगा ।
- आप एक समय मे लाखों स्टूडेंट को पढ़ा सकते है ।
- आपको क्लासरूम की जरूरत नहीं पड़ती ।
कुछ उदाहरण :-unaccedemy, Byju’s
2. Agritech startup
बीते हुए कुछ सालों मे agritech startup का ग्रोथ सबसे ज्यादा हुया है ,एक रिपोर्ट के मुताबिक इसका मार्केट 24.1 B$ होने वाला अगले पाँच सालों मे ।
- agritech का मतलब ऐग्रिकल्चर +टेक्नॉलजी है
- आप एक एप के मदद से ,फसल का हाल ,कब सिचाई करे ,जुटाई ,कौन सी दवाई ,climate का हाल सारी जानकारी दे सकते है ।
- जिससे पैदावार मे तेजी से बदोतरी होती है ।
- अपने पैदावार को सही जगह ,बेहतर दाम पर बेच सकते है ।
3. e-commerce
अब समय है online का ,आपको अपने रोज की जरूरते सिर्फ एक क्लिक मे आपके घर आ जाती है ।
- e commerce का मतलब घर से बैठे कुछ भी शॉपिंग कर सकते है ।
- इंटरनेट यूजर बढ़ने से e commerse startup का ग्रोथ सबसे ज्यादा हुया है ।
- मार्केट साइज़ 200 B$ होने वाला है 2026 तक ।
- e commerse startup करना आसान है,इसके लिए e commerse एप बनवानी होगी और एप पर प्रोडक्ट लिस्ट करेंगे ।
- customer आयेगा ,ऑर्डर करेगा ,आप प्रोडक्ट deliver कर देते है ।
कुछ उदाहरण :- flipkart, amazon
4. Biotech startup
अब चिकित्सक भी आसान है , टेक्नॉलजी के आने के बाद इंसानों ने अपने इलाज करने की तरीकों मे बहुत बदलाव कर लिया है ।
- biotech का मतलब= biology +technology
technology की मदद से आप अपने बीमारियों को आराम से पता लगा सकते है और ठीक भी कर सकते है।
- इस टेक्नॉलजी की मदद से बेहतरीन दवाइयों को बनाया जाता है ।
biotech की मदद से फल ,सब्जियां फसल का नया परजाति बनाया जाता है ।
- जिससे फसलों मे काफी पैदावार मे बदोतरी होती है।
5. cyber security startup
- आज के समय मे मोबाईल यूजर तेजी से बढ़ा है ,अब लोग अपना सारा काम मोबाईल से ही करते है । चाहे किसी को पैसे भेजना हो या पैसे लेना हो ।
- अब चोरों के लिए चोरी करना आसान हो गया है ।
- अब चोर को बैंक जाकर लूटना नहीं पड़ता है वे कहीं भी ,कोई देश से बैठकर किसी के पैसे उड़ा सकता है ।
- cyber security startup यही पर काम आता है । ये startup आपको साइबर अटैक से बचाता है।
कुछ उदाहरण :-wijunge ,Zscaler ,lucideus
6. solar energy or green energy
पहले लोगों ने elctricity बनाने के लिए कोयला का उपयोग किया करता था ,जिससे हमारे enivorment को काफी लॉस हो चुका है ,इस कारण से हमलोगों को global warming ,climate change जैसे भीष्म महामारी का सामना करना पर सकता है ।
- इसका globaly market size 2020 मे 140 b $ का था ।
- आप इसमे solar panel ,solar से चलने वाला प्रोडक्ट बनाते है ।
कुछ उदाहरण :- Adani power, Tata power, Loom solar
7. fintech startup
fintech startups कॉम्पनियों ने tradditional पर्स को खत्म कर दिया है । अब लोगों को बैंक जाना नहीं पड़ता और लंबे लाइन भी माही लगाना पड़ता ।
- आप अपना पैसे को seconds मे एक जगह से दूसरे जगह भेज सकते है ।
- fintech का market size 31b $है । और 2023 तक 84b $का हो जाएगा ।
कुछ उदाहरण :- paypal, paytm, google pay, cred
8. E.V. startup
महँगा पेट्रोल और जलवायु प्रदूषण के कारण electric vhicle का ग्रोथ सबसे जयदा हुया है ।
- electric vehicle का मार्केट साइज़ 2020 मे 5b$ का था । और 2026 तक बढ़कर 47b$ का हो जाएगा।
कुछ उदाहरण :-tesla, tata motors
9. Vertical farming
हमारा देश ऐग्रिकल्चर बेस्ड कन्ट्री है ,हमारा देश का आधा से ज्यादा जनसंखया फ़ार्मिंग पर आधारित है ।
- पहले लोग horizontal खेती करता था ,ज्यादा खेत मे कम उत्पाद
- अब समय है ,vertical farming का। कम खेत ज्यादा उत्पाद ।
कुछ उदाहरण :-homecrop ,growing greens
10. E.v. charging stations
electric vehicle को बढ़ने से एलेक्ट्रिक चार्जिंग stations का डिमैन्ड बदता जा रहा है।
इसमे आप electric vhehicle के लिए चार्जिंग stations इंस्टॉल करते है। और सॉफ्टवेयर प्रवाइड कराते है।
कुछ उदाहरण :- tata
FAQ
Q. What are the best business for the future?
Ans: E.V. startup महँगा पेट्रोल और जलवायु प्रदूषण के कारण electric vhicle का ग्रोथ सबसे जयदा हुया है।
Q. Which will be the best business in 2030?
Ans: 2030 तक डाटा protection का डिमैन्ड बढ़ने वाला है ,इसलिए cyber security startups ज्यादा बूम पर रहेगा।
Q. What business will grow in the future in India?
Ans: Agritech startupबीते हुए कुछ सालों मे agritech startup का ग्रोथ सबसे ज्यादा हुया है ,एक रिपोर्ट के मुताबिक इसका मार्केट 24.1 B$ होने वाला अगले पाँच सालों मे।
Q. Which is the fastest growing business in India?
Ans: जब से इंडिया मे lockdwn लगा है ,edtech startup सबसे ज्यादा growing बिजनस हो गया है।