• Skip to main content

Hindikhajana

हिन्दी मे ज्ञान

Google Cloud क्या है? What is Google Cloud Platform in Hindi

by staff

क्या आप गूगल क्लाउड क्या है?- What is Google Cloud Platform in hindi के बारे में जानते है। अगर आपने अभी तक Google Cloud Platform के बारे में नहीं सुना है।तो आज के इस ब्लॉग में हम आपको Google Cloud Platform से संबंधित सारी जानकारी आपके साथ शेयर करेंगे

Google Cloud क्या है – Google Cloud Meaning in Hindi

गूगल क्लाउड प्लेटफार्म (Google Cloud Platform) क्लाउड सर्विसेस का एक समूह है जो गूगल के द्वारा चलाया जाता है। Google Cloud की मदद से आप Website, Application और कई तरह के सर्विसेस को आप एक जगह से Manage कर सकते है।गूगल क्लाउड प्लेटफार्म के आ जाने से एप्लीकेशन हो या वेबसाइट या किसी और प्रकार की सर्विस सारे कामों को एकदम आसान बना दिया है।

Google Cloud Platform की Services

Google Cloud Platform हमे कई तरह के सर्विस प्रदान करता है। जैसे- Computing, Machine Learning, Storage, Networking, Internet of Things, Managment, Security और कई प्रकार के Developer Tools

1. Google App Engine

Google App Engine गूगल के द्वारा प्रदान की गई सर्विस है जो PaS पर आधारित है।यह Web Development और Enterprises की सर्विस प्रदान की गई है। Google App Engine को GAE भी कहते है। Google App Engine के इस्तेमाल से Software Development काफी आसान हो गया है।

2. Google Compute Engine

Google Compute Engine एक ऐसा प्लेटफार्म है जो Global Infrastructure पर बनाया गया है। यह एक IaaS के द्वारा दी गई एक सर्विस है।जो Users की Work load hosting के लिए Virtual Machine इंस्टेंस प्रदान करता है।

3. Google Cloud Storage

Google Cloud Storage के द्वारा आप बड़े बड़े असंचारित डाटा को भी आसानी से मैनेज कर सकते है।

4. Google Container Engine

Google के Public Cloud में उपयोग होने वाले Docker Containers के managment के लिए Google Container engine एक Orchestration System है।

Google Cloud Platform Other Services

  1. Data Processing
  2. Artificial Intelligence
  3. Internet of Things (IoT)

Google Cloud Platform Certificate

Google ने Google Cloud Platform से संबंधित कई प्रकार के Training Program बनाए है जिसमे Cloud Infrastructer, Machine Learning, Application Development, G-Suit Administrter के अलावा और भी कई प्रोग्राम शामिल है।

Filed Under: General

Copyright © 2023