अभिनेता जॉन अब्राहम का बॉलीवुड में फिटनेस और एक्शन को लेकर लोगों के बीच एक अलग ही क्रेज है।
उन्होंने हमे अभी तक एक्शन मूवी के साथ साथ कई कॉमेडी मूवी भी दी है। जो बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट रह चुकी है।
तो आइए जानते है की वो किन किन फिल्मों में नजर आनेवाले है।
1. पठान
इस फिल्म का लोग काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इस फिल्म के साथ शाहरुख खान एक लंबे समय के बाद बड़े परदे पर वापसी कर रहे है।
बता दें कि इस फिल्म में जॉन शाहरुख खान के अपोजिट एक नकारात्मक किरदार में नजर आने वाले है। इस फिल्म शाहरुख और जॉन के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिलेगा।
इस फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद लोगों में इसका क्रेज और भी बढ़ गया है। यह फिल्म बड़े पर्दे पर को रिलीज होने वाली है।
2. तेहरान
दरसल जॉन की यह फिल्म 2023 के गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज करने का डेट निकाला गया था। परंतु एक लंबे समय से इस फिल्म के बारे में कोई नया अपडेट नहीं आया है।
इस फिल्म का निर्देशन अरुण गोपालन के द्वारा किया जा रहा है। इस फिल्म में जॉन के साथ मानुषी छिल्लर दिखाई देगी।
3. द डिप्लोमैट
जॉन ने अपने आनेवाली इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। यह फिल्म सच्ची कहानी पर आधारित होगी।
इस फिल्म की कहानी उजमा अहमद का जिंदगी पर आधारित है। जिसे पाकिस्तान में बंदूक दिखाकर जबरजस्ती पाकिस्तानी से शादी करने के लिए मजबूर किया गया था।
इस फिल्म का स्क्रिप्ट कहानी, पिंक, रेड, एयरलिफ्ट जैसे हिट फिल्म लिख चुके लेखक रितेश शाहन ने लिखी है।
4. परलोक
जॉन अब्राहम के आनेवाली यह फिल्म एक साइंस फिक्शन फिल्म है। जिसमें जॉन एक नए अवतार में नजर आयेंगे।
इस फिल्म का लेखन एवम निर्देशन दोनो अभिषेक करेंगे। इस फिल्म में बड़े लेवल पर VFX देखने को मिलेगा।
5. हाउसफुल 5
फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर तरह-तरह की रिपोर्ट्स आती रहती हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार ‘हाउसफुल 5’ में जॉन अब्राहम दिखाई देंगे। एवम हाल ही में इस फिल्म में रणवीर सिंह के होने की बात सामने आई थी।