Homemade food business से आप भी पैसे कमाना चहते है ,तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते है । और आज ही कमाई सुरू कर सकते है ।
आजकल लोग बढ़िया भोजन खाना पसंद करते है । और अगर आप स्वादिष्ट और स्वस्थ खाना बनाना जानते है ,तो आप अपने होम किचन फूड से महीने के लाखों कमा सकते है ।
lockdown लगने से इस मार्केट को और भी ग्रोथ मिला है ,लोग अपना भोजन घर पर ही मंगाना शुरू कर चुके है ।
homemade food business कैसे स्टार्ट करे
homemade food business खोलना एक resturant खोलना जैसा है ,इसे आप अपने होम किचन से बहुत कम पूंजी मे स्टार्ट कर सकते है ।
requirment
- स्मार्ट किचन बनाना होगा :-आपको अपने किचन को स्मार्ट तरीके से arrange करना होगा। जिससे आपका किचन सुंदर और साफ दिखे ।
- fssai से लाइसेन्स लीजिए :-आप इसके official वेबसाईट से आसानी से लाइसेन्स ले सकते है ।
- अपने किचन को रजिस्टर करे :-आपको अपने किचन को MSME के वेबसाईट से रजिस्टर कर ले ।
- पूंजी :- आपको शुरू मे 5000 से 10000 रु तक लगाना पड़ सकता है।
homemade food business के प्रकार।
home किचन फूड बिजनस के कई प्रकार है । आप इससे कई प्रकार से कमाई कर सकते है । चलिए इसके प्रकार को समझते है ।
- dry homemade food business:-आप इस बिजनस मे dry फूड जैसे नमकीन ,निमकी ,biskuit को बेचते है ।
- fast food business idea :-आप इसमे चाउमीन ,मैनचूरियम ,पिज्जा ,बर्गर को बेचते है ।
- घरेलू फूड बिजनस :-इसमे आचार ,पापड़ ।
- लंच फूड बिजनस :-अपने फूड को स्टूडेंट ,गोवर्मेंट emploee को लंच के रूप मे बेचते है ।
homemade food business को कहाँ बेचें ।
आप अपने homemade फूड को अनलाइन फूड डेलीवेरी platform को आसानी से बेच सकते है
- अपने किचन को अनलाइन फूड डेलीवेरी platform मे रजिस्टर करे :-आपको zomato, swiggy, ubber eats और foodpanda मे रजिस्टर कर लेना होगा । अपने फूड को इस प्लेटफॉर्म पर बेच सकते है ।
- आप अपने फूड को आस पड़ोस मे भी बेच के पैसे कमा सकते है ।
homemade food business से कैसे कमाई होगा ।
- आप अपने दुकान को जैसे ही अनलाइन डेलीवेरी plateform पर जोड़ेगे । आपका दुकान पर ऑर्डर आना स्टार्ट हो जायगा।अब आप फूड बनाके इस डेलीवेरी बॉय को देना होगा । आप हरेक ऑर्डर पर अपने फूड से पैसे कमा सकते है ।
- आप अपने किचन मे जितना ज्यादा ऑर्डर लाएंगे उतना ही ज्यादा कमाई कर सकते है ।
- आप और भी अन्य तरीके से पैसे कमा जैसे अपने फूड को आस पड़ोस मे बेच के कमा सकते है ।
homemade food business स्टार्ट करने से पहले इन बातों का ध्यान रखो ।
- सफाई पर ध्यान दे :-आप अपने किचन को जितना ज्यादा साफ रखोगे उतना ही ज्यादा कस्टमर attract होगा ।और आप अधिक पैसे कमा पाएंगे ।
- स्वाद पर विषेश ध्यान दे :-आप को अपने भोजन को स्वादिष्ट बनाना होगा ,जिससे कस्टमर आपके दुकान पर बार बार आए ।
- पैकेजिंग पर भी ध्यान दे :-आप अपने प्रोडक्ट को सुंदर से पैक करे ।