इस समय कतर में हो रहे फीफा वर्ल्ड कप में उन्होंने यह कंफर्म किया है कि यह वर्ल्ड कप उनकी आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच होगी।
आइए इस खबर के बारे में पूरी जानकारी लेते हैं।
आखिरी मैच खेलकर अपनी विश्वकप यात्रा समाप्त करूंगा- मेसी
अर्जेंटीना के कप्तान एवं स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने खुद हमें यह जानकारी दी है कि यह फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल उनकी आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच होगी।
पहले सेमीफाइनल में जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि “मैं यहां पहुंचकर बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। फाइनल में अपना आखिरी मैच खेलकर अपनी विश्व कप यात्रा समाप्त करूंगा।”
साथ ही उन्होंने यह कहा कि “अगले विश्व कप के लिए कई साल हैं और मुझे नहीं लगता कि मैं ऐसा कर पाऊंगा। इस तरह खत्म करना सबसे अच्छा है।”
अर्जेंटीना की तरफ से सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी मेसी
लियोनेल मेसी विश्व कप में अर्जेटीना की ओर से सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं उन्होंने अभी तक। 11 गोल किए हैं।
इस फीफा वर्ल्ड कप में मेसी ने अभी तक 5 गोल कर दिए हैं जिसके बाद वह फ्रांस के एम्बाप्पे की इस विश्व कप में सबसे ज्यादा गोल करने की बराबरी कर ली है।
मेसी ने अर्जेंटीना की ओर से 171 अंतरराष्ट्रीय मैच में 96 गोल करके अर्जेटीना की अंतरराष्ट्रीय मैच में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
फिलहाल लियोनेल मेसी अंतरराष्ट्रीय मैच में सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो (118) और ईरान के अली दाई (109) के बाद तीसरे नंबर पर हैं।
मेसी के नाम होने जा रहा है यह रिकॉर्ड
उन्होंने इस फीफा वर्ल्ड कप में 5 गोल मारकर विश्व कप के एक संस्करण में 5 गोल मारने वाले सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं।
लियोनेल मेसी जर्मनी के लोथर मथौस का “विश्व कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड” की बराबरी कर ली है।
18 दिसंबर को मेसी को इस फीफा विश्वकप के फाइनल खेलते ही वह विश्व कप के सबसे ज्यादा मैच खेलने वाला खिलाड़ी बन जाएंगे
फिलहाल लियोनेल मेसी अर्जेंटीना के सुपर स्टार खिलाड़ी सल्वाटोर शिलासी (1990), रॉबर्टो बैगियो (1994), हिस्टो स्टोइचकोव (1994), डावर सुकर (1998) और वेस्ले स्नेजिडर (2010) के क्लब में शामिल हो जाएंगे।