
आज हम भारत के एक और युवा entrepreneur भाविश अग्रवाल का जीवन परिचय और सफलता की कहानी (success story of Bhavish Aggarwal and biography) के बारे मे जानेगें। उसने कैसे ola cabs को भारत के no .1 टैक्सी सर्विस प्रवाइडर बनाया।
भाविश अग्रवाल का जीवन परिचय (Bhavish Aggarwal biography)
भाविश अग्रवाल का जन्म लुधियाना ,पंजाब मे एक पंजाबी हिन्दू बनिया परिवार मे 28 अगस्त 1985 मे हुया था।
पूरा नाम | भाविश अग्रवाल |
जन्मस्थान | लुधियाना ,पंजाब |
जन्मदिन | 28 अगस्त 1985 |
पिता का नाम | नरेश कुमार अग्रवाल |
माता का नाम | उषा अग्रवाल |
पत्नी का नाम | राजलक्ष्मी अग्रवाल |
nationality(राष्ट्रीयता ) | भारतीय |
net worth | $USD 500 million |
age (उम्र ) | 35 (2021) |
salary\income | 15 crores रु \monthly |
जाने जाते है (known for) | को-फाउन्डर एण्ड सीईओ ऑफ ओला कैब |
व्यवसाय | बिजनस |
भाविश अग्रवाल का शिक्षा (education and career)
अग्रवाल अपनी पढ़ाई IIT (indian insititute of technology ) Bombay से computer science से 2008 मे पूरा किया।
और इसके बाद उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट मे 2 साल काम किया उसके बाद 2010 मे Ola cabs को अंकित भाट्टी के साथ शुरू किया।
ola cabs की शुरुआत कैसे हुया
ओला का शुरुआत तब हुया, जब भाविश एक बार बंगलोर से बादीपुर के लिए किसी टैक्सी से जा रहे थे। तभी अचानक टैक्सी वाले ने टैक्सी रोक दिया ।और वह भाड़ा ज्यादा मगने लगा। नहीं देने पर टैक्सी वाले ने उसे बीच मे ही छोड़ दिया, और बाकी का सफर बस के द्वारा करना पड़ा।
तभी उसने सोचा की जैसे मैं इस बड़े समस्या का सामना कर रहा हूँ, तो और भी लोग होंगे जो इस समस्या को सामना कर रहा होगा। तभी भाविश ने इस बिजनस को शुरू कीया।
ऐसे फैलाया अपना कारोबार
अब आइडियास को सच बनाना था। भाविश ने अपने लाइफ मे एक भी कार नहीं खरीदा है। उसने सबसे पहले अपने plateform पर car और ड्राइवर को जोड़ने लगा।
उन्होंने सबसे पहले आधुनिक टेक्नॉलजी को अपने plateform पर लाया, जिससे किसी कस्टमर को बुकिंग करने मे कोई परेशानी ना हो।
इतना ही नहीं शुरुआती दिनों में कई बार वो खुद कॉल लेते थे और ड्राइवर बनकर ग्राहकों को उनकी जगहों तक पहुंचाया करते थे.
दोस्तों और घर वालों ने उड़ाया मजाक
जब भाविश माइक्रोसॉफ्ट को छोड़कर अपने startup पर कम करने लगा तो लोगों और दोस्तों ने मजाक उड़ाया। और कहा की जॉब छोड़कर बिजनस करना वेवकूफी है।
और उसके माता पिता ने सोचा की मेरा बेटा एक ट्रैवल एजेंट मे कम शुरू कर रहा है।
Bhavish Aggarwal quotes
Entrepreneurs are not driven by fear; they are driven by the idea to create impact.
I don’t have a car and have decided never to own one
Don’t take shortcuts while building your company – keep trying for the best.
The only things that really matter is the quality of the team
Raising capital is not the toughest part. The toughest part is building a great team and making sure it’s growing with the company.
FAQ for Bhavish Aggarwal success story
Q:भाविश अग्रवाल कौन है
Ans: फाउन्डर &सीईओ ऑफ ओला कैब
Q:भाविश अग्रवाल की उम्र कितनी है
Ans: 35(2021)
Q: भाविश अग्रवाल का पत्नी का नाम क्या है
Ans: राजलक्ष्मी अग्रवाल
Q: भाविश अग्रवाल ola कब शुरू किया था
Ans: december 2010
Q: क्या भाविश अग्रवाल शादी हो गया है
Ans: हाँ
Q: भाविश अग्रवाल का salary कितना है
Ans: 15 crores रु \monthly
Q: ओला किस देश की कंपनी है
Ans; भारत
Q:ओला के मालिक कौन है
Ans: भाविश अग्रवाल