किसी के सफलता के पीछे उसके आदतें बहुत बड़ा योगदान निभाता है क्योंकि सफलता का मतलब ही है अच्छी आदतें। सफल लोग का आदत ही सफल होता है अगर अच्छी आदतें में ही सफल नहीं है तो आप सफल नहीं हो सकते। आपके मन में अब से यह सवाल उठ रहा होगा कि हमें वह कौन सी बुरी आदतें हैं जिस जिससे हमें आज से ही छोड़ना चाहिए तो आज 5 ऐसी बुरी आदतें के बारे में बताएंगे जो इंसान को बर्बादी के रास्ते में ले जाते हैं।
1. शिकायत करना आज से ही छोड़े
पहला बुरी आदत है शिकायत करना यह आदत आपको आगे बढ़ने से हर एक पल पर रोकता है। मेरे साथ ऐसा क्यों हो गया, ऐसे मेरे साथ ईश्वर ने क्यों किया ? लोग कई और शिकायतें करते रहते हैं अगर आपको सफल होना है तो शिकायत करना बंद करना होगा शिकायत करने से आप अपना नेचुरल पावर को खो देते हैं।
2. अपने आप को किसी से तुलना करना
सबसे बुरी आदत में दूसरी आदत है अपने आपको किसी और से तुलना करना । तुलना करने से आप कमजोर होते हो जिंदगी में अपने आप को किसी से तुलना करना है तो अपने आप से करो अपने आप से यह पूछो कि आज आप कल से कितने बेहतर हुए हो। क्योंकि आप इस प्लेनेट पर सिर्फ और सिर्फ एक ही पीस हो शिकायत करने से आप अपने सफलता की खुशी को बर्बाद कर लेते हो अपने फोकस को दूसरे व्यक्ति पर करने लगते हो।
3. किसी को दोष देना बंद करो
ब्लेम करना सफलता का वह प्रतिरोधक है जो आपके अपने शक्ति को कमजोर करता है जो आप शायद कर सकते थे ,उसे करने में हर एक पल पर आपको रुकता है। ब्लेम करने से आप अपनी गलतियों से नहीं सीखते हैं और सफलता के लिए दूसरी की गलतियों से सीखना जरूरी है। अपनी गलतियों को दूसरे पर दोष देना गलतियों से ना सीखने का तरीका है।
4. सुबह जल्दी ना उठने की आदत
अगर आप चाहते हैं कि सफलता आपके पास रहे तो सुबह जल्दी ना उठने की बीमारी को दूर करना होगा। आज जितने सफल लोग हैं उनकी आदत में से पहली आदत है सुबह जल्दी उठना, क्योंकि जब आप सुबह जल्दी उठते हो तो आप आपकी दिमाग पूरी तरह से फ्रेश होती है और कुछ करने के लिए कुछ सीखने के लिए तैयार रहता है।
5. किसी काम को शुरू करना और उसे खत्म ना करना
आजकल लोग काम तो शुरू कर लेते हैं पर उसे बीच में ही बिना पूरा किए छोड़ देते हैं जिससे वह काम अधूरा का अधूरा ही रह जाता है। काम का मतलब काम शुरू करना नहीं होता काम खत्म करना होता है। काम को बीच में छोड़ने की बुरी आदतें आपकी सफलता की सबसे बड़ा दुश्मन हो सकता है क्योंकि कोई मंजिल तक पहुंचने के लिए आपको लगातार चलना पड़ता है अगर आप बीच में ही छोड़ देते हैं तो आप मंजिल को पा नहीं सकते।