अगर आप चेहरे के काले धब्बों को दूर करने के लिए महंगे महंगे कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करके थक चुकी है। फिर भी आपको कोई फायदा नहीं मिला है।
तो हम आपके साथ कुछ ऐसे घरेलू फेस पैक के बारे में बताने जा रहे हैं। जो चेहरे के काले धब्बों को दूर करने में काफी असरदार है।
इस फेस पैक के प्रयोग से हाइपरपिग्मेंटेशन, मुहांसे, ब्लैकहेड्स औक चोट के धब्बे तक ठीक हो सकते हैं।
तो आइए जानते हैं वह फेस पैक कैसे बनाया जाता है।
1. नींबू का फेस पैक
नींबू का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में आधा नींबू का रस एवं एक बड़ा चम्मच शहद ले। फिर उसे पूरी अच्छी तरह से मिला दे।
अब उसे अपने पूरे चेहरे पर लगा ले। उसे लगाने के बाद 10 से 15 मिनट उसे लगाकर छोड़ दें।
15 मिनट बाद अपने चेहरे को हल्का गुनगुना पानी से धो लें एवं उसके बाद अपने चेहरे पर ठंडा पानी से हल्का छींटे मारे।
फिर अपने चेहरे को तौलिए की मदद से एकदम हल्के हाथों से पोछकर सुखाएं। सूखने के बाद चेहरे पर मॉश्चराइजर सीरम लगा ले।
2. प्याज एवं लहसुन का फेस पैक
इस फेस पैक को मनाने के लिए सबसे पहले एक प्याज का टुकड़ा एवं लहसुन की एक कली लें। उसके बाद दोनों को आपस में पीस लें।
पीसने के बाद उसे अपने चेहरे के काले धब्बों पर लगाकर 10 से 15 मिनट तक सूखने दें।
फिर चेहरे को ठंडा पानी की मदद से धो ले। एवं तौलिए से हल्के हाथों से अपने चेहरे को पोछकर सुखा लें।
एवं चेहरे को सूखने के बाद चेहरे पर हल्का मॉश्चराइजर लगा ले।
3. एलोवेरा की फेस पैक
इस फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले एक एलोवेरा के ताजे पत्ते ले। अब एक कटोरी में चेहरे पर लगाने अनुसार उसमें एलोवेरा का जेल निकाल ले।
अब और एलोवेरा जेल में थोड़ा गुलाब जल मिला लें और उसे अपने चेहरे पर लगा ले।
इसे अपने चेहरे पर लगाकर उसे 15 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें।
खीर चेहरे को धोने से पहले दो से 3 मिनट तक चेहरे को हल्का भी नहीं रे मसाज करें एवं उसके बाद चेहरे को धो लें।