
आज हम भारत के सबसे बड़े होटल चैन oyo rooms के फाउन्डर रितेश अग्रवाल की सफलता की कहानी और जीवन परिचय (success story of oyo rooms founder Ritesh Agarwal and biography in hindi ) के बारे मे जानेगें ।
25 साल के लड़का रितेश अग्रवाल ने oyo rooms को 80 देशों के 800 शहरों मे अपने बिजनस को बढ़ाया और world’s yongest selfmade billionaire बने।
oyo rooms भारत के largest hotel chain होने के साथ साथ दुनिया के second biggest hotel chain और चीन के fourth largest hotel chain भी है।
रितेश अग्रवाल का जीवन परिचय (Ritesh Agarwal biography,net worth,age)
रितेश अग्रवाल का जन्म Odisha के Cuttack मे 16 नवंबर 1993 मे एक मरवारी परिवार मे जन्म हुया था।रितेश अग्रवाल भारत के young entrepreneur और oyo rooms के फाउन्डर &सीईओ है । वह 2021 मे भारत के सबसे कम उम्र के बिल्यनेर बना । रितेश को business world young entrepreneur award से नवाजा गया ।
नाम | रितेश अग्रवाल |
जन्मदिन | 16 नवंबर 1993 |
जनस्थान | कटक,ऑडिशा |
उम्र (age) | 27(2021) |
net worth | USD$1.1Billion |
राष्ट्रीयता (nationality) | भारतीय |
जाने जाते है(known for) | फाउन्डर &सीईओ ऑफ oyo rooms |
रितेश अग्रवाल की सफलता की कहानी(success story of Ritesh)
किसी बिजनस या स्टार्टउप करने से पहले आपको इसके प्रति जोश और जुनून होना बहुत ही जरूरी है । जो की रितेश के पास बचपन से ही था ।उसने entrepreneur शब्द सबसे पहले बचपन मे ही सुन था ।
जब कोई या शिक्षक पूछता ,की तुम क्या बनाना चाहता है । रितेश कहता entrpreneur बनूँगा । उस रितेश को entrepreneur शब्द का मतलब भी नहीं पता था ।
आज आपलोग जानते ही हो oyo rooms कितने देशों मे अपना बिजनस operate करता है
Ritesh Agarwal family mother ,father ,wife
रितेश अग्रवाल एक मरवारी परिवार मे जन्मे है । उनके पिता एक छोटा बिजनेसमैन है । उनके माँ एक हाउस-वाइफ है । उनके अलावा उसके परिवार मे 3 और भाई-बहन है । रितेश अपने भाई बहन मे सबसे छोटे है ।
पिता का नाम | Not Known |
माता का नाम | Not Known |
पत्नी का नाम(Wife) | not married |
Ritesh Agarwal career ,education(शिक्षा )
8 साल की उम्र से रितेश अग्रवाल टेक्नॉलजी और कोडिंग सीखना शुरू कर दिया था । वह अपनी 10th तक पढ़ाई Sacred Heart School जो ओडिसा के Rayagada से पूरा किया ।
रितेश ने इंटरमीडिएट की पढाई पूरी करने के और इंजीनियर बनाने का सपना लेकर कोटा आ गया ।रितेश को पढ़ाई करने का मन नहीं था ।
वह अपने वीकेंड पर entrepreneur ईवेंट ,सेमीनार ,कोर्स को जानने और समझने के लिए दूसरे दूसरे शहरों मे जाया करता था ।
इस वजह से उसकी इंजीनियर मे salection नहीं हुया ,उसके बाद वह दिल्ली आ गए ।
उसके बाद उसने अपनी पढ़ाई बीच मे ही छोड़ दिया । फिर उसने 18 की उम्र मे Oravel stays नाम की स्टार्ट उप 2011 मे शुरू किया ।
उसने 13 साल की उम्र मे सिम कार्ड भी बेचा ,वह पहले asian थे ,जिसका salection Thiel followship मे हुया । वहाँ से रितेश को $100,000 मिला ।
फिर 2013 उसने Oravel को बदल कर oyo Rooms कर दिया ,और यहीं से oyo rooms की कहानी शुरू हुई ।
कैसे हुया oyo rooms का शुरुआत (succsess story of oyo rooms )
रितेश अग्रवाल 13 साल से ही ट्रैवल किया करता था । जब शाम को कोई सस्ते होटल मे रुकता तो उसने देखा की वहाँ का बाथरूम गंदा है ,चादर गंदा ,बेड सही तरीके से नहीं ,सही समय पर ब्रेक्फस्ट नहीं मिलता ।
इस बड़े प्रॉब्लम को देखकर इस बिजनस का आइडीअा आया ,उसने सोच की बड़े होटल मे ये सब तो ठीक होता है ,लेकिन मिडल क्लास फॅमिली वाले लोग उतने पैसे ओफोर्ड नहीं कर सकता ।
उसने कम लागत और गुड कस्टमर expreince और मिडल क्लास फॅमिली को जोड़ा ।
उसने फिर होटल मालिक से बात करके कस्टमर कोgood exprience को प्रवाइड किया और उसका बिजनस चल पड़ा ।
2013 मे oyo rooms की शुरुआत हुया और आज दुनिया के 80 देशों के 800 शहरों मे अपना सर्विस प्रवाइड करते है ।
Ritesh Agarwal quotes
Stay away from family when you are working on a startup
One big learning from Thiel fellowship was think really big and create an impact, without thinking if anybody has done it before.
The reality of a startup is you have failures very often.
start small nail it and then make it big.
When the seas have a storm, the fisherman come and repair the net
FAQ for Ritesh Agarwal biography
Q:रितेश अग्रवाल कौन है ।
Ans: फाउन्डर &सीईओ ऑफ oyo rooms
Q: रितेश अग्रवाल की उम्र कितनी है ।
Ans: 27 (2021)
Q:रितेश अग्रवाल का पत्नी का नाम क्या है ।
Ans: unmaried
Q:रितेश अग्रवाल का net worth कितना है ।
Ans: US$1.1billion(8,000 crore रु )2021
Q: रितेश अग्रवाल oyo कब शुरू किया था ।
Ans: 2013
Q: क्या रितेश अग्रवाल शादी हो गया है ।
Ans: नहीं ।