shahrukh-khan-upcoming-movie
Movie & Series

पठान के बाद शाहरुख खान की आने वाली 5 बड़ी फिल्में

शाहरुख खान बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान रखते हैं। शाहरुख खान बॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टर में से एक हैं वह अलग बात है कि उनकी पिछली आने वाली कुछ फिल्में पूरी तरह से फ्लॉप हो गई है।

परंतु एक लंबे समय के बाद पठान के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी करने के बाद उन्होंने यह साबित कर दिया कि आज भी लोगों को उनके प्रति उतना ही प्यार है जितना कभी हुआ करता था।

दरअसल पठान के जबरदस्त हिट होने के बाद आइए जानते हैं शाहरुख खान की अगले कौन-कौन सी फिल्म आ सकती हैं।

1. टाइगर 3

tiger 3

दरअसल पठान यश राज स्टूडियो के स्पाई यूनिवर्स का एक पार्ट है। पठान फिल्म में सलमान खान ने कैमियो किया है।

और सलमान खान की टाइगर 3 भी यश राज स्टूडियो के स्पाई यूनिवर्स का अगला पार्ट होने वाला है जिसमें शाहरुख खान कैमियो करने वाले हैं।

2. डंकी

dunki-sharukh-khan-upcoming-movie

शाहरुख खान की फिल्म एक सोशल कॉमेडी ड्रामा होने वाली है। जिसे राजकुमार हिरानी के द्वारा डायरेक्ट किया जाएगा।

इस फिल्म के जरिए राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान पहली बार साथ में आएंगे। इस फिल्म में ताप्सी पन्नू की नजर आने वाली है।

3. ऑपरेशन खुखरी

operation-khukhri

यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित होने वाली हैं जोकि एक वार ड्रामा फिल्म होने वाली है और जिसे आशुतोष गोवारिकर के द्वारा डायरेक्ट किया जाएगा।

इस फिल्म में शाहरुख खान एक इंडियन आर्मी का किरदार करने वाले हैं।

4. हे राम रिमेक

hey-ram-remek-shahrukh

इस फिल्म की अभी घोषणा ऑफिशल रूप से नहीं की गई है परंतु बताया जा रहा है कि कमल हसन की फिल्म “हे राम” के राइट्स शाहरुख खान ने खरीद लिए हैं।

यह फिल्म आजादी के समय के होने वाली है जब महात्मा गांधी को नाथूराम गोडसे ने हत्या कर दी थी। यह फिल्म उसी के राजनीतिक और कानूनी रूप को दिखाएगी।

5. लायन

यह फिल्म एक एक्शन ड्रामा फिल्म होगी जो कि साउथ फिल्ममेकर Atlee के साथ मिलकर इस फिल्म के प्लानिंग की जा रही है।

खबर सामने आ रही है कि इस फिल्म में साउथ एक्ट्रेस नयनतारा भी नजर आएगी।

6. इजहार

shahrukh-khan-next-big-movie

शाहरुख खान की यह फिल्म रोमांटिक लव स्टोरी फिल्म होने वाली है। यह फिल्म उस व्यक्ति के जीवन पर आधारित होने वाली है जो अपना प्यार से मिलने के लिए भारत से नॉर्वे साइकिल चलाकर मिलने गया था।

यह फिल्म को संजय लीला भंसाली के द्वारा बनाया जा रहा है। 19 साल बाद इस फिल्म के जरिए शाहरुख खान और संजय लीला भंसाली फिर से एक बार साथ में काम करने वाले हैं।

Hindikhajana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *