starup के लिए fund raise कैसे करे । :-अगर आप एक enterpreneur हो । और आप अपना खुद का startup रन करते हो। या startup करने के बारे सोच रहे हो ,तो आपको अपने startup को बड़े लेवल पर ले जाने के लिए आपको फन्डिंग या पैसे की जरूरत होगी ।
ये फन्डिंग आपके कंपनी की जरूरत को पूरी करेगा ,लेकिन आपको पहले ये जानना होगा ,कोई कंपनी आपके startup मे पैसे क्यों इन्वेस्ट करेगा । आपको ये clearly पता होना चाहिए की ,
आपका बुस्सिनेस्स idea क्या है , आपका मार्केट साइज़ कितना बड़ा है ,आपको कितने फन्डिंग चाहिए ,आप उस फंड को कैसे use करोगे,आपको कंपनी मे इन्वेस्ट करने से फन्डिंग कंपनी को कैसे profit होगा,आपकी startup अगले 2 सालों मे किस स्थान पर होगा ।
जब ये सब कुछ तैयार हों जाए ,तो आप invester को फन्डिंग के लिए approach कर सकते हो ,invester आपकी starup मे जरुर इन्वेस्ट करेंगे । आप अपने startup के लिए कई प्रकार से फन्डिंग कर सकते हो । आज हम आपको top 5 तरीके बताऊँगा ,जिससे आप अपने startup के लिए फन्डिंग उठा सकते हो।
top 5 तरीके fund raise के लिए ।
- bootstrapping
- angel investors
- crowdfunding
- accelerators & incubators
- venture capital
और भी पढ़े :-Share Market से पैसे कैसे कमाये । -in hindi?
1. bootsrapping क्या है ।

bootstrapping या आप इसे self funding भी कह सकते है । इसका मतलब आपका पर्सनल savings ,फ़्रेंड्स ,फॅमिली ,रीलैशन आपकी starup मे इन्वेस्ट करते हैं ।
इसके कई फायदे है :-आपको इस इनवेस्टमेंट पर interest नहीं देना पड़ता , आपको तुरंत पैसे मिल जाते है ,आप थोड़ा थोड़ा पैसे करके ढेर सारे फंड raise कर सकते है।
जब आपका पैसे और आपके फॅमिली के पैसे आपके starup मे लगा राहता है , तो आप और भी motivation के साथ काम करते है।
इसके कई नुकसान भी है :-अगर आपके आइडीआ फ्लॉप हो गया ,तो आपके और आपके फॅमिली के पैसे डूब जाते है ।
कुछ starup जिसने bootsrapping से स्टार्ट किया :-माइक्रोसॉफ्ट ,फेस्बूक ,डमार्ट ।
और भी पढ़े :- Internet से पैसे कैसे कमाये । -in hindi ?
2. about angel investors
angel investors fund raise करने का बेस्ट तरीका है ,जब आपकी कंपनी को पैसे की जरूरत होती है ,तो ऐन्जल इंवेसटोरस आपके (अगर आपके starup मे दम है ) starup तुरंत इन्वेस्ट करते है ।
बदले मे वो आपसे आपकी कंपनी का share लेगा। लेकिन वो इन्वेस्ट करने से पहले आपकी starup के बारे मे अच्छी तरह से रिसर्च करेगा ,की आपकी कंपनी इस इन्वेस्ट पर उसे कितना रिटर्न मिलेगा ।
ऐन्जल इंवेसटोरस किसी कंपनी मे 5-50 लाख तक इन्वेस्ट करतीं है ।इस कंपनी के हिसाब से की उसे कितने पैसे की जरूरत है ।
जब आप लड़खराते हो ,तो आपको अच्छी तरह से suggestion और सपोर्ट करता है । आपको अपनी resourses प्रवाइड करता है ।
कुछ network जो आपको ऐन्जल इंवेसटोरस से मिलते है। :-the chennai angels ,lead angels ,mumbai angels network ,
3. crowdfunding कैसे प्राप्त करे ।
crowdfunding का मतलब है ,की आप लोगों से थोड़े थोड़े पैसे लेकर आप फंड raise करते है , और आप अपना startup चलाते है ।
इसे प्राप्त करने के लिए आपको अपना idea ,बुस्सिनेस्स मोडल ,revenue मोडल,प्रॉफ़िट लोगों के साथ शेयर करना पड़ता है ,
मार्केट मे ऐसे बहुत सा कंपनी है । जो आपको crowdfunding raise करने मे मदद करता है।
crowdfunding कंपनी आपकी idea ,बुस्सिनेस्स मोडल ,revenue मोडल,प्रॉफ़िट लोगों तक अखबार , सोशल मीडिया द्वारा पाहुचता है । जिसको भी आपकी आइडीआ मे interest होता है ,वह आपकी कंपनी मे इन्वेस्ट करते है ।
कुछ crowdfunding कंपनी :-kikstarter ,milaan ,fundable
4.accelerators & incubators
accelerators & incubators आपकी शुरुआती दौड़ मे बहुत सपोर्ट करती है । ये आपको पैसे के साथ साथ ,mentoring ,technology ,advice, office setup और networking प्रवाइड कराती है ।
और ये आपके साथ अच्छी तरह से जुड़ जाते है ,क्योंकि आपकी कंपनी बढ़ेगा । तो उसकी कंपनी को भी फायदा होगा ।
वे पैसे के बदले मे आपकी startup के कुछ हिस्सा रख लेती है ये आपकी startup को बढ़ाने मे काफी मदद करते है ।
ये उनलोगों के लिए और भी ज्यादा helpful जो bussiness background से नहीं है ,उसने अपना पहला startup किया है।
कुछ उदाहरण :-y combinator , GSF accelerator,target starup accelerator.
और भी पढ़े :-best stock market news app in hindi.
5. about venture capital
venture capital आपकी starup मे तब इन्वेस्ट करता है ,जब आप थोड़े बड़े starup चुके होते हो । अब आपको अपनी कंपनी दूसरे शहरों मे फैलाना हो ।
आपको अब 10-100 करोड़ की इनवेस्टमेंट चाहिए । ये ज्यादा इंवेसमेंट टेक्नॉलजी ,biotech ,software starup मे करता है ।
ये high रिस्क इनवेस्टमेंट होता है ,ये आपकी आइडीआ पर ही इन्वेस्ट कर सकता है
कुछ उदाहरण :-essel group ,nexus ventures ,sexquoia capital ,kalari venture ,matrix