
भारत के सबसे बड़ा e-commerce कंपनी flipkart जिसे सचिन बंसल और बिन्नी बंसल ने बंगलोर से एक छोटे से मकान से शुरू करके ,आज इस मुकाम पर पहुँचाया है । आज इस पोस्ट की मदद से सचिन बंसल की सफलता की कहानी और जीवन परिचय (success story of sachin bansal and biography )के बारे मे जानेगें ।
सचिन बंसल ने शॉपिंग करने को तरीके को पूरी तरह से बदल दिया ,सचिन बंसल ने कैसे अपने सोच से भारत को अनलाइन शॉपिंग पर ले गया । उसने पहले किताब बेचने से शुरू किया । और आज flipkart से आप सब कुछ खरीद सकते है।
Sachin Bansal success story and biography
सचिन बंसल और बिन्नी बंसल ने मिलकर 2007 मे बंगलोर से एक छोटे से मकान से Flipkart को शुरू किया ,और उस समय पहला इनवेस्टमेंट 400,000 रु से शुरू किया था ।
यह एक किताब बेचने से शुरू हुया और आज सभी वस्तुयों को बेचता है ,शुरुआत के समय मे सचिन बंसल खुद प्रोडक्ट को डेलीवेरी करते थे ।
2018 मे कंपनी का वैल्यूऐशन $16 बिलियन हो गया और इसे Walmart ने खरीद लिया । सचिन ने इस डील के बाद कंपनी को छोड़ दिया ।
Sachin Bansal biography (सचिन बंसल का जीवन परिचय )
नाम | सचिन बंसल |
जन्म | चंडीगढ़ |
जन्म स्थान | 5 अगस्त ,1981 |
उम्र | 39(2021) |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
जाना जाता है (known for ) | Co-founder, former CEO, and chairman of Flipkart |
व्यवसाय | बिजनेसमैन |
Sachin Bansal family ,mother, father, wife and children
माता | किरन बंसल (housemaker) |
पिता | सत्या प्रकाश अग्रवाल (बिजनेसमैन ) |
पत्नी | प्रिया बंसल |
बच्चे | 1 |
Sachin Bansal education and career (शिक्षा )
सचिन बचपन से पढ़ने मे बहुत तेज थे । उसने 4 क्लास से ही कंप्युटर मे काफी रुचि रखने लगे थे ।
उसने अपनी पढ़ाई IIT दिल्ली मे कंप्युटर साइंस से पूरा किया और amazon मे 1 साल काम करने के बाद amazon छोड़ दिया ।
2007 मे उसने बिन्नी बंसल के साथ मे flipkart को शुरू किया ।
Sachin Bansal net worth
net worth :-$1.2 Billion
flipkart को walmart ने खरीदने के बाद सचिन बंसल ने अपनी stake 5.5% बेच कर $1 Billion कमाया ,और बिल्यनेर बन गए ।
Sachin Bansal award ( सचिन बंसल की उपलब्धियां)
- Entrepreneur of year 2013 मे इकोनॉमिक टाइम्स अवार्ड्स
- 2015 , 86th richest person Of india फोर्ब्स इंडिया के द्वारा
- 2016 ,100 most influential people in the world list टाइम मैगजीन
- In 2017, India Today included Bansal and his co-founder in India’s 50 most powerful people list
FAQ
Q:सचिन बंसल कौन है।
Ans:-Co-founder, former CEO and chairman of Flipkart
Q:सचिन बंसल का net worth कितना है ।
Ans:-$1.2 B(9,000 crores)
Q:सचिन बंसल की उम्र कितनी है ।
Ans:-39 (2021)
Q:सचिन बंसल का पत्नी का नाम क्या है ।
Ans:-प्रिया बंसल
Q:सचिन बंसल Flipkart को कब शुरू किया था ।
Ans:-2007