विजय शेखर शर्मा का जीवन परिचय(जीवनी)(success story of Vijay Shekhar Sharma and biography in Hindi, net worth, family, education, early life, age.)
आज हम भारत के youngest billionaire 2017 के अनुसार विजय शेखर शर्मा के जीवन परिचय (जीवनी)(success story ofpaytm founder vijay shekar and biography in hindi )के बारे मे बात करेंगे । जिसे इंग्लिश ना आने की वजह से कई मुसीबतों का सामना करना पड़ा ।
और आज दुनिया के रिचेस्ट person मे गिने जाते है । उन्होंने अपने अपने सोच से ट्रडिशनल पर्स को डिजिटल पर्स मे बदल दिया है ,आज हम vijay shekhar sharma biography in hindi मे जानेगें ।
success story of Vijay shekhar sharma and biography in hindi(विजय शेखर शर्मा का जीवन परिचय (जीवनी ),net worth
विजय शेखर शर्मा का जन्म 7 june 1978 को Aligarh उत्तर प्रदेश मे हुया था । वह एक भारतीय बिल्यनेर बिजनसमैन है , जिसने paytm को 2010 मे संस्थापना किया । 2017 मे वह इंडिया के यंगेस्ट बिल्यनेर बने थे ।
नाम | विजय शेखर शर्मा |
जन्म स्थान | अलीगढ़ ,उत्तर परदेश |
जन्म दिन | 7 जून 1978 |
उम्र | 42(2021) |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
net worth | US$2.35 बिलियन 230 crores USD (2021) |
धर्म | हिन्दू |
जाति | ब्रहमीन |
व्यवसाय | बिजनेसमैन |
जाने जाते है (known for ) | फाउन्डर &सीईओ ऑफ पेटम |
Vijay Shekhar Sharma family ,wife ,mother, father(विजय शेखर शर्मा जीवनी )
उसके परिवार मे माता ,पिता और दो छोटी बहन और एक बड़ा भाई है । उनके माता का नाम आशा देवी और पिता का नाम सुलोम प्रकाश है । उनके पिता एक शिक्षक थे और उनके माता हाउस्वाइफ थी ।
माता | आशा देवी |
पिता | सुलोम प्रकाश |
पत्नी | mirdula sharma |
बच्चे | 1 |
Vijay Shekhar Sharma education and early life(शिक्षा )
विजय शेखर शर्मा शुरू से ही पढ़ाई मे बहुत तेज थे । उन्होंने अपनी 9th की पढ़ाई आपने पास के सरकारी स्कूल से पूरा किया ।
वे पढ़ाई मे इतने तेज थे की अपनी 12th की पढ़ाई 14 साल मे ही पूरा कर लिया । फिर उसने इंजीनियर के लिये delhi college of engineerig से पूरा किया ।
Vijay Shekhar Sharma career(विजय शेखर शर्मा जीवनी )
जब वह कॉलेज मे थे ,तो उन्होंने एक वेबसाईट indiasite.net को शुरुआत किया । यह एक कंटेन्ट management साइट था । दो साल बाद इसे एक अमेरिकन कंपनी को $1 मिलियन मे बेच दिया ।
फिर 2000 मे ,one97 communication नामक कंपनी को शुरुआत किया जो मोबाईल कंटेन्ट ,न्यूज ,रिंगटोनेस ,क्रिकेट स्कोर जोक्स और इग्ज़ैम रिजल्ट को मोबाईल के माध्ययम से बताता है ।
Vijay Shekhar Sharma paytm
one97 communication केsuccess के बाद उन्होंने अनलाइन बैंकिंग का बढ़ता ग्रोथ देखकर 2010 मे पेटम को शुरुआत किया । उन्होंने इसमे $2 मिलियन शुरुआती इनवेस्टमेंट से शुरू किया था
यह एक fintech company है ,जिसका valuation आज $25 बिलियन है ।
Vijay Shekhar Sharma stake on paytm .
ans :-14.67%
shareholders | shareholding |
vijay shekhar shrama | 14.67% |
Ant group | 29.71% |
Soft bank vision fund | 18.63% |
SAIF partners | 18.56% |
AGH | 7.18% |
Berkshire Hathaway | 2.76% |
Others | 7.49% |
FAQ
Ans: फाउन्डर &सीईओ ऑफ पेटम
Ans:42(2021)
Ans:mridula sharma
Ans: US$2.3billion(18,000 crore)2021
Ans:14.67%
अन्य पढ़े:-