Telegarm Bots: अगर आप टेलीग्राम का प्रयोग करते हैं तो यह 5 टेलीग्राम बोट्स को अवश्य जानना चाहिए ।यह बोट्स आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है टेलीग्राम में ऐसे हजारों बोट्स हैं जो आपके जीवन को आसान कर सकता है। यह बोट्स के बहुत सारे टाइम्स और आपकी एनर्जी को बचाता है यह बोट्स में सिर्फ आपको बताना है वह आपके लिए काम पूरा कर देगा। टेलीग्राम को बहुत सारे लोग प्रयोग करते हैं लेकिन लोगों को बोट्स के बारे में काफी कम पता होता है जिससे टेलीग्राम के एक्चुअल पावर को नहीं जान पाते हैं, तो आज हम इस लेख में पांच ऐसे बोट्स बारे में बताएंगे । जिन्हें प्रयोग करके आप अपना ढेर सारा टाइम बचा सकते हैं।
1. Amazon Price Tracker Bot
अक्सर लोग अमेजॉन से खरीदारी तो करते ही हैं किंतु आपको पता ही नहीं होता कि इस प्रोडक्ट का ऑफर कब आया और कब खत्म हो गया । आप उस प्रोडक्ट का ऑफर समय में बहुत ही कम कीमत में खरीद सकते थे लेकिन आप उसी प्रोडक्ट के लिए ज्यादा पैसे भुगतान करना पड़ता है तो इसमें मदद करेगा यह बोट्स बस आपको अपने प्रोडक्ट का लिंक कॉपी करना है और इस बोट्स में पेस्ट कर देना जब भी उस प्रोडक्ट का कीमत सबसे कम होगा यह बोट्स आपको नोटिफिकेशन भेज देगा जिससे आप उस प्रोडक्ट को कम प्राइस में खरीद सकते हैं।
2. AI Background Removal Bot
कभी न कभी आपने भी किसी इमेज का बैकग्राउंड रिमूव किया होगा चाहे उसे इमेज को एडिट करना हो या कहीं अपलोड करना लेकिन किसी वेबसाइट से बैकग्राउंड रिमूव करना बहुत ही लंबा प्रोसेस हो जाता है तो यह बोट आपके लिए काफी उपयोगी है सिर्फ आपको इस बोट्स में अपनी इमेज को अपलोड करना है बस कुछ ही समय में उस इमेज का बैकग्राउंड रिमूव हो जाता है फिर आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं
3. Voicy Bot
यह बोट्स आपको वॉइस को टेक्स्ट में कन्वर्ट कर देता है सिर्फ आपको इस बोर्ड को ओपन करके मैसेज में अपना वॉइस टाइप करें और कुछ ही सेकंडो में उस वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में कन्वर्ट कर देगा है , काम की बात।
4. Temp mail Bot
किसी भी वेबसाइट या ऐप में लॉग इन के लिए जीमेल की जरूरत पड़ता है । और आप पर्सनल जीमेल नहीं देना चाहते तो इस बोट्स का प्रयोग करके एक सेकंड में टेंपरेरी मेल बना सकते हैं और आप उस वेबसाइट या ऐप में प्रयोग कर सकते हैं इससे आपका पर्सनल ईमेल हमेशा सेफ रहेगा।
5. IPAPKORN Bot
मूवी देखना सबको पसंद है किंतु अमेजॉन प्राइम ,नेटफ्लिक्स के लिए पैसे नहीं लगाना चाहते या आपके पास पैसे नहीं है तो यह बोट्स बहुत ही उपयोगी होगा, आपको सिर्फ उस बोर्ड में जाकर किसी मूवी चाहे कोई भी मूवी हो वहां पर नाम सर्च करें बस कुछ हीसमय में कुछ ही सेकंड में उस मूवी का डाउनलोड फाइल आ जाएगा जिससे आप आसानी से मनचहे क्वालिटी में डाउनलोड कर सकते हैं।