पिछले साल बॉलीवुड का बहुत ही बुरा प्रदर्शन रहा। पिछले साल बॉलीवुड की ऐसी कोई फिल्म नहीं है जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया हो।
वहीं पिछले साल साउथ की फिल्में नंबर वन पर रही। साउथ की फिल्में इंडिया में ही नहीं बल्कि अन्य देश में भी अच्छा प्रदर्शन किया।
वहीं अगर हम बॉलीवुड की फ्यूचर की बात करते हैं तो इसका फ्यूचर काफी नीचे गिरता हुआ नजर आता है। लेकिन 2023 में कुछ ऐसी फिल्में रिलीज होने वाली है जिसको बॉक्स ऑफिस पर काफी ज्यादा हिट होने की संभावना है और हो सके तो वह बॉलीवुड का नीचे गिरता हुआ कैरियर को ऊपर ले जा सकता है।
तो आइए जानते हैं वह फिल्मों में कौन-कौन है जो बॉलीवुड की इज्जत बचा सकती है।
1. पठान (Pathaan)

इस फिल्म से लोगों को काफी उम्मीद लगी हुई है क्योंकि इस फिल्म के साथ शाहरुख खान एक लंबे अरसे के बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं।
इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद के द्वारा डायरेक्ट की जा रही है। शाहरुख खान की यह फिल्म 25 जनवरी की रिलीज होगी।
2. भोला (Bholaa)

इस फिल्म में अजय देवगन मुख किरदार का रोल निभा रहे हैं साथ ही साथ वह इस फिल्म को खुद डायरेक्ट भी कर रहे हैं। यह फिल्म 30 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
पिछले साल अजय देवजन की फिल्म “दृश्यम 2” ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धूम मचाई थी।
3. जवान (Jawan)

इस फिल्म के साथ भी बॉलीवुड को काफी उम्मीदें टिकी हुई है। इस फिल्म को एटली कुमार के द्वारा डायरेक्ट किया जाएगा। यह फिल्म सिनेमाघरों में 2 जून को रिलीज होगी।
इस फिल्म में भी शाहरुख खान मुख्य किरदार निभा रहे है और लोगों को शाहरुख खान से बॉलीवुड को बचाने को लेकर काफी उम्मीदें है।
4. आदिपुरुष (Adipurush)

इस फिल्म के साथ लोगो को काफी उम्मीदें लगी हुई थी क्योंकि यह एक बहुत बड़ी बजट की फिल्म है परंतु इसका टीजर रिलीज होने के बाद लोगो को उनके उम्मीदें टूटती हुए नजर आई।
प्रभास इस फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे है साथ ही सैफ अली खान उनके अपोजिट नजर आने वाले है। ओम राउत के द्वारा इस फिल्म का डायरेक्शन किया जा रहा है।
5. टाइगर 3 (Tiger 3)

सलमान खान की लगातार पिछली कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई है। परंतु इस फिल्म से लोगो को काफी आस है क्योंकि ये टाइगर फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट है। इस फिल्म का पिछला दो पार्ट काफी हिट हुई है।
रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो देखने को मिल सकता है। यह फिल्म सिनेमाघरों में 10 नवंबर को रिलीज होगी।