Typing Speed Fast tricks: आज इस भागदौड़ की जिंदगी में स्पीड होना जरूरी है अगर आप किसी से चैट करते हो और सीन करने से पहले दूसरा मैसेज आ जाता है तो इस ट्रिक्स का प्रयोग करके अपने दोस्त को हैरान कर सकते हैं आपकी टाइपिंग स्पीड हो जाएगी चीते से भी तेज ।
खेलना होगा गेम
आप लोग सोच रहे हैं होंगे कि यह कैसे संभव है कि कोई गेम खेल के टाइपिंग स्पीड को बढ़ा सकता है पर हां यह संभव है आपको सिर्फ गूगल पर सर्च करना है jpy.pe आपके सामने एक गेम खुल जाएगा न्यू गेम पर क्लिक करके गेम शुरू कर सकते हैं आपके सामने दिख रही बर्ड्स को जल्दी-जल्दी टाइप करना है। गेम धीरे धीरे और हार्ड भी होता चला जाएग।
WhatsApp Tips: नहीं देखेंगे Online सिर्फ करे छोटी सी सेटिंग ,आसान है तरीका
मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में खेल सकते हैं
यह गेम मोबाइल और कंप्यूटर दोनों पर खेल सकते हैं जिससे मोबाइल और लैपटॉप दोनों का टाइपिंग स्पीड बढ़ा सकते हैं अगर आप कोई जॉब की तैयारी कर रहे हैं तो कंप्यूटर टाइपिंग स्पीड को बहुत जरुरी बढ़ाना पड़ सकता है।