शाहरुख खान बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान रखते हैं। शाहरुख खान बॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टर में से एक हैं वह अलग बात है कि उनकी पिछली आने वाली कुछ फिल्में पूरी तरह से फ्लॉप हो गई है।
परंतु एक लंबे समय के बाद पठान के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी करने के बाद उन्होंने यह साबित कर दिया कि आज भी लोगों को उनके प्रति उतना ही प्यार है जितना कभी हुआ करता था।
दरअसल पठान यश राज स्टूडियो के स्पाई यूनिवर्स का एक पार्ट है। पठान फिल्म में सलमान खान ने कैमियो किया है। टाइगर 3 भी स्पाई यूनिवर्स का अगला पार्ट है जिसमें शाहरुख खान कैमियो करने वाले हैं।
1. टाइगर 3
शाहरुख खान की फिल्म एक सोशल कॉमेडी ड्रामा होने वाली है। जिसे राजकुमार हिरानी के द्वारा डायरेक्ट किया जाएगा। इस फिल्म के जरिए राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान पहली बार साथ में आएंगे।
2. डंकी
यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित होने वाली हैं जो कि एक वार ड्रामा फिल्म होने वाली है और जिसे आशुतोष गोवारिकर के द्वारा डायरेक्ट किया जाएगा। इस फिल्म में शाहरुख खान एक इंडियन आर्मी का किरदार करने वाले हैं।
3. ऑपरेशन खुखरी
बताया जा रहा है कि कमल हसन की फिल्म "हे राम" के राइट्स शाहरुख खान ने खरीद लिए हैं। यह फिल्म आजादी के समय के होने वाली है जब महात्मा गांधी को नाथूराम गोडसे ने हत्या कर दी थी।
4. हे राम रिमेक
यह फिल्म एक एक्शन ड्रामा फिल्म होगी जो कि साउथ फिल्ममेकर Atlee के साथ मिलकर इस फिल्म के प्लानिंग की जा रही है। खबर सामने आ रही है कि इस फिल्म में साउथ एक्ट्रेस नयनतारा भी नजर आएगी।
5. लायन
यह फिल्म उस व्यक्ति के जीवन पर आधारित होने वाली है जो अपना प्यार से मिलने के लिए भारत से नॉर्वे साइकिल चलाकर मिलने गया था। 19 साल बाद इस फिल्म के जरिए शाहरुख खान और संजय लीला भंसाली फिर से एक बार साथ में काम करने वाले हैं।
6. इजहार
कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म में 10 दिन की शूटिंग के लिए लिए थे 20 करोड़ रूपये