अगर आप ब्लर मूवी देखने की सोच रहे है तो पहले आप इस रिव्यू को जरूर पढ़े।
यह फिल्म दो बहनों गौतमी और गायत्री पर आधारित है जिसमे एक बहन गौतमी की मौत हो जाती है।
गौतमी की मौत को पुलिस आत्महत्या समझ रही है परंतु गायत्री अपनी बहन की मौत को हत्या मानती है।
यह फ़िल्म की कहानी गायत्री की बहन की मौत की पीछे छुपे राज पर आधारित है।
परंतु इस फ़िल्म की कहानी कोई खास नहीं है एवं जरूरत से ज्यादा लंबी है।
फ़िल्म के आगे बढ़ने के साथ ही यह आपको बोरिंग लगने लगेगी
इस फ़िल्म की संगीत भी काफी सामान्य है सस्पेंस फ़िल्म में जो संगीत चाहिए वह नहीं मिल पाता है।
इस फिल्म के किरदारों की अभिनय संतुष्ट जनक नहीं है।
imdb पे इस फिल्म को 2 Star रेटिंग दिया गया है।
इस फिल्म के बारे मे और जानने के लिए नीचे क्लिक करे।