सर्दियों में आपके त्वचा को खिला-खिला रखता है ये घरेलू फेस पैक
अंगूर में पाए जाने वाला विटामिन सी और विटामिन के हमारी स्किन को चमकदार और ग्लोइंग करने के साथ-साथ मुलायम रखने में काफी मददगार होते हैं।
सर्दियों के मौसम में हमारी स्किन में काफी रूखापन और इचीनेस का शिकार हो जाता है। यह फेस पैक हमारी स्किन को काफी यंगर रखता है।
यह फिल्म एक सोशल पॉलिटिक्स मुद्दे पर आधारित होगी। इसमें राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर मुख्य किरदार निभाएंगी।
1. अंगूर और सेब का फेस पैक
कीवी और अंगूर का फेस पैक हमारी स्किन को जवां और हेल्दी रखने में बहुत मददगार होता है क्योंकि कीवी और अंगूर में विटामिन सी और एंटी ऑक्सीडेंट दोनों पाए जाते है।
2. कीवी और अंगूर का फेस पैक
सुस्त और बेजान त्वचा के लिए अंगूर और स्ट्रॉबेरी से बना फेस पैक काफी ज्यादा लाभदायक होता है क्योंकि स्ट्रॉबेरी में सैलिसिलिक एसिड पाए जाने वाला आपकी त्वचा को काफी लाभ पहुंचाता है।
3. अंगूर और स्ट्रॉबेरी का फेस पैक
सर्दियों मे इन फेस पैक की इस्तेमाल से आप अपनी स्किन को काफी खिला खिला रख पायेगे।
इन फेस पैक को कैसे बनाया जाता है और इसका उपयोग किस तरह से करे। यह जाने के लिए नीचे अधिक जाने पर क्लिक करे।