women side business ideas :-आज इस पोस्ट की मदद से बताऊँगा की एक आम महिला अपने घर से बचे समय मे कौन कौन सा side business करके लाखों कमा सकती है ।
अगर आप ज्यादा पढ़े लिखे नहीं भी है ,या आपके पास ज्यादा पैसे नहीं है ,तो भी आप इनमे से कोई भी बिजनस आइडियास को जानकार इसे शुरू कर सकते है ।
लोग सोचते है की महिला बिजनस जगत मे कुछ नहीं कर सकती है मगर ऐसा नहीं है आप कर सकती है ,क्योंकि आप घर मे finnance ,account ,managment ,budget सब आप ही संभालती है ।
ये पोस्ट उन महिलयों के लिए है ,जो अपना खुद का बिजनस शुरू करना चाहती है और अपने पैरों पर खड़ा होना चाहती है ।
top 15 women side business ideas 2021
- tiffin service
- child care service
- tuition classes or online teaching
- home bakery
- homemade thing selling business
- Beautician center
- content writing
- virtual assistants
- network marketing business
- reselling business
- interior designer
- food creator
- cloth creator (tailor)
- homemade gift maker
- jewelry business
1. Tiffin service
अगर आप स्वस्थ और स्वादिष्ट खाना बनाना बनाना जानती है ,तो आप अपने किचन से टिफिन सर्विस का बिजनस शुरू कर सकती है । इसमे आप working coupules ,bachlors ,student और senior citizens के लिए उनका लंच और dinner बना के बेच सकते है । इस बिजनस मे कोई बड़ा इनवेस्टमेंट नहीं करना पड़ेगा ।
इसमे आपको स्वाद और सर सफाई पर ज्यादा ध्यान देना होगा ।
2. child care service
आज कल लोग बहुत busy होते जा रहे है ,एसे couple जो दोनों ऑफिस चले जाते है और वह अपने बच्चों को संभाल नहीं पती है । वे लोग अपने बच्चों को child care service मे सुबह ऑफिस के समय मे छोड़ आते है और शाम को ऑफिस से आने के बाद अपने बच्चों को ले आते है । आप इस business को भी try कर सकते है ।
ये महिलयों के लिए बेस्ट women side business ideas हो सकता है ।
3. tuition class or online teaching
आपको जब भी 2-3 घंटे के लिए छुट्टी मिले ,तो आप अपने qulification के हिसाब से बच्चों को ट्यूइशन दे सकती है । आप किसी सब्जेक्ट मे काफी अच्छे है ,तो आप offline के साथ साथ अनलाइन भी पढ़ा सकती है ।
ऐसे कई अनलाइन लर्निंग plateform जहाँ आप पढ़ा सकती है ,या आप अपने subject का विडिओ मॉडुल बना के बेच सकते है । जैसे -unaccedmy ,byju’s
4. home bakery
अगर आपको कुकिंग का बहुत शौख है ,तो आप होम bakery का business करके पैसे कमा सकते है । इसमे आप कस्टमाइज़ केक ,choclate ,लड्डू ,चसनी लड्डू बना के अपने नजदीकी दुकान और हलवाई के साथ जुड़कर बेच सकते है ।
5. homemade thing selling business
अगर आप क्रिएटिव माइन्ड्सेट के है ,और आप घर पर रहकर बचे समय मे कुछ न कुछ बनाते रहते है । तो आप यह बिजनस try कर सकते है ।
इसमे आप homemade candle,paper bag ,मिट्टी के खिलौने जैसे समान को बेचते है या घर का बना समान आचार ,पापड़ नमकीन को भी बेचकर आप पैसे बना सकते है ।
इसे आप अपने आस पास या दुकान के साथ जुड़कर बेच सकते है ।
इसे और भी अच्छे से समझने के लिए पढ़े :-अपने होम किचेन से कमाये लाखों । homemade food business idea :-2021
6. beautician centor
महिलाये सजना सवारना तो अच्छा लगता ही है ,अगर आप किसी गर्ल और मेरिज गर्ल को सजाकर पैसे कमा ले तो कैसे रहेगा ,
आप इसमे मेहंदी ,makeup ,seimg ,hair cutting जैसे काम करके पैसे कमा सकते है ।
इसके लिए आपको सबसे पहले कोई beauticion का कोर्स करना होगा ।
7. content writting
अगर आपको किसी भी टॉपिक पर लिखना पसंद है। और आप बहुत अच्छे लिखा सकते हो । आप ब्लॉगिंग करके लाखों कमा सकती है ,या आप किसी news या कंटेन्ट creator के लिए लिखा कर कमा सकती है ।
आप किसी टॉपिक जिसमे आपको काफी अच्छा ज्ञान हो उस पर आप एक किताब लिखाकर पैसिव इंकम कमा सकती है ।
8. virtual assistants
अगर आपको अच्छा से बोल सकती है तो आप किसी भी कंपनी का virtual assistant बनके अपने घर से मोबाईल की मदद से पैसे कमा सकती है ।
इसमे आपका काम कस्टमर से feedback लेना,प्रॉब्लम solve करना ,meeting fix करना हो सकता है ।
9. network marketing business
इसमे आप किसी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के distributor से जुड़ जाते है आप उस कंपनी का प्रोडक्ट अपने आस पड़ोस मे बेचकर और उसे अपने चैन मे जोड़कर पैसे कमाते है ।
ये बिजनस आपको passive income दे सकता है आपको शुरू मे अपना नेटवर्क बनाने मे मेहनत लग सकता है ।
आपका नेटवर्क जितना बड़ा होगा ,आप उतना ज्यादा पैसे कमा सकते है
10. reselling business
इसमे आप किसी reselling platform से जुड़कर इसके product को अपने दाम पर whatapp group ,fb group मे शेयर करते है , अगर आपका प्रोडक्ट किसी को पसंद आता है । और आपके द्वारा भेजा गया लिंक से कोई भी खरीदता है , तो आपको commision के तौर पर अपने जितना दम फिक्स किया था वो आपको मिल जाता है ।
ये है reselling plateform :-messo ,reseller club
11. interior designer
महिलयों को को घर को साफ सुथरा और सजाना अच्छा लगता है ,इस बिजनस मे आप दूसरे के घर या ऑफिस को सजाकर अच्छा पैसे कमा सकती है ।
12. food creator
अगर आपका पैशन कुकिंग है और आप फूड के नए नए recipe बनाना पसंद करती है ,तो आप यह बिजनस कर सकती है । आप यह अपने किचन से शुरू कर सकती है ।
अपने recipe को आप दुकानों मे प्रीमियम price मे बेच के पैसे कमा सकती है ।
13. cloth maker (tailor )
अपने घर से एक सिलाई मशीन की मदद से महिलयों और बच्चों का कपड़ा सील के भी अच्छा पैसा कमा सकती है
14. homemade gift business
इस मे आप अपने घर से गिफ्ट बनाकर या बाजार से खरीदकर बेचते है
इसे आप अपने store या अनलाइन बेच सकती है ।
15. youtube channel
आप जिस चीज मे अच्छी है ,जैसे cooking ,dancing ,yoga या पढ़ने मे तो आप एक youtube चैनल स्टार्ट करके लोगों को सिख के आप एक youtube बन सकते है ।
general FAQ
7. content writting:-अगर आपको किसी भी टॉपिक पर लिखना पसंद है। और आप बहुत अच्छे लिखा सकते हो । आप ब्लॉगिंग करके लाखों कमा सकती है ,या आप किसी news या कंटेन्ट creator के लिए लिखा कर कमा सकती है
4. home bakery:-अगर आपको कुकिंग का बहुत शौख है ,तो आप होम bakery का business करके पैसे कमा सकते है । इसमे आप कस्टमाइज़ केक ,choclate ,लड्डू ,चसनी लड्डू बना के अपने नजदीकी दुकान और हलवाई के साथ जुड़कर बेच सकते है ।
1. Tiffin service:-अगर आप स्वस्थ और स्वादिष्ट खाना बनाना बनाना जानती है ,तो आप अपने किचन से टिफिन सर्विस का बिजनस शुरू कर सकती है । इसमे आप working coupules ,bachlors ,student और senior citizens के लिए उनका लंच और dinner बना के बेच सकते है । इस बिजनस मे कोई बड़ा इनवेस्टमेंट नहीं करना पड़ेगा ।
अन्य पढ़े
Nice business ideas